यूपी एसटीएफ की बड़ी कामयाबी, विकास दुबे गैंग का शातिर अपराधी अमर दुबे पुलिस एनकाउंटर में ढ़ेर

यूपी के सबसे बड़े अपराधी विकास दुबे की खोज में जुटी यूपी एसटीएफ को विकास की कमर तोड़ने में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। विकास के राइट हैंड माने जाने वाले शातिर अपराधी अमर दुबे को यूपी एसटीएफ ने मार गिराया है। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव:

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 8 July 2020, 8:02 AM IST
google-preferred

फरीदाबाद/हमीरपुर: यूपी के सबसे बड़े अपराधी विकास दुबे की खोज में जुटी यूपी एसटीएफ को विकास की कमर तोड़ने में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। विकास के राइट हैंड माने जाने वाले शातिर अपराधी अमर दुबे को यूपी एसटीएफ ने मार गिराया है।

डाइनामाइट न्यूज़ के फरीदाबाद संवाददाता के मुताबिक अमर दुबे हरियाणा के फरीदाबाद के एक ओयो होटल में छिपा हुआ था, मुखबिरों से मिली सूचना के बाद हरियाणा पुलिस ने छापा मारा लेकिन यह पहले ही ठिकाना बदल चुका था। 

इसके बाद संभावित ठिकानों को लेकर अलर्ट यूपी एसटीएफ को इसके यूपी के हमीरपुर जिले में होने की सूचना मिली, जहां आज सुबह मौदहा थाना क्षेत्र में यूपी एसटीएफ ने अमर दुबे को मार गिराया है। इसके पास से एक पिस्टल और 6 कारतूस भी बरामद हुए हैं। 

Published : 

No related posts found.