UP STF ने छुड़ाया गोंडा से किडनैप बच्चा, 4 करोड़ की फिरौती मांगने वाली महिला समेत चार गिरफ्तार
यूपी एसटीएफ चीफ अमिताभ यश के नेतृत्व में उनकी टीम ने बड़ी तत्परता दिखाते हुए उत्तर प्रदेश के गोंडा से 6 साल के बच्चे के अपहरण मामले को सुलझा लिया है। बच्चा सकुशल बरामद कर लिया गया है। पूरी खबर..
लखनऊ: यूपी एसटीएफ ने एक बार फिर तत्परता दिखाते हुए यूपी के गोंडा से अगवा किये गये कारोबारी के पोते नमो गुप्ता को सकुशल बरामद कर लिया है। एसटीएफ ने एक मुठभेड़ के बाद इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें बच्चे के ऐवज में 4 करोड़ की फिरौती मांगने वाली महिला भी शामिल है।
चंद घंटों के अंदर ही मासूम बच्चे की सकुशल रिहाई के लिये एसटीएफ की टीम को यूपी की योगी सरकार द्वारा दो लाख रूपये का इनाम देने का ऐलान किया है।
बदमाशों की गिरफ्तारी से पहले बदमाशों और एसटीएफ के बीच मुठभेड़ भी हुई। जिसमें 2 बदमाशों के पैर में गोली लगी। कुल 4 बदमाशों को एसटीएफ ने पकड़ा है और 6 वर्षीय नमो गुप्ता को सकुशल किडनैपर्स के चंगुल से बरामद कर लिया है। बदमाशों के पास से पुलिस को 32 बोर की एक पिस्टल, 2, 315 बोर के तमंचे और एक घटना मे इस्तेमाल की गई आल्टो गाड़ी मिली है।
गिरफ्तार अपराधियों में सूरज पांडे पुत्र राजेंद्र पांडे, छवि पांडे, उमेश यादव और दीपू कश्यप है। सभी गिरफ्तार अपराधी गौंडा के रहने वाले हैं। पुलिस द्वारा गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ जारी है।
यह भी पढ़ें |
Crime in UP: बलिया से देवरिया ले जाकर नाबालिग किशोरी से तीन माह तक बलात्कार, जानिये आरोपी कैसे हुआ गिरफ्तार
गौरतलब है की कल दोपहर में स्वास्थ्य विभाग का परिचय पत्र गले मे टांग कर बदमाश गोंडा के गाड़ी बाजार मुहल्ले मे पंहुचे। जहां वे पान-मसाला के बड़े कारोबारी राजेश गुप्ता के घर पर पंहुचे। वहां पर बदमाशों ने सैनेटाइजर देने का बहाना कर नमो गुप्ता को अपनी गाड़ी के पास ले गए ।जहा से उसे लेकर फरार हो गए थे।