UP STF के चीफ IPS अमिताभ यश का गैंगस्टर अनिल दुजाना के एनकाउंटर पर बड़ा बयान, कॉंट्रेक्ट किलर भी था कुख्यात, पढ़ें पूरा अपेडट

उत्तर प्रदेश एसटीएफ की टीम ने पश्चिमी यूपी के कुख्यात गैंगस्टर अनिल दुजाना के एक एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। इस गैंगस्टर के मारे जाने पर यूपी एसटीएफ के चीफ अमिताभ यश अमिताभ यश का बड़ा बयान पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में

Updated : 4 May 2023, 5:09 PM IST
google-preferred

लखनऊ: उत्तर प्रदेश एसटीएफ की टीम ने पश्चिमी यूपी के कुख्यात गैंगस्टर और माफिया अनिल दुजाना को एक एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। इस गैंगस्टर के खिलाफ 60 से अधिक संगीन मामले दर्ज थे, जिनमें 18 मामले अकेल हत्या करने के हैं। फरार चल रहे गैंगस्टर के अनकाउंटर में मारे जाने के बाद सीनियर आईपीएस अफसर और यूपी एसटीएफ के चीफ अमिताभ यश अमिताभ यश का बड़ा बयान भी सामने आया है।

लखनऊ में पत्रकारों से बीतचीत में एसटीएफ के चीफ अमिताभ यश ने कहा कि अनिल दुजाना एक कुख्यात अपराधी थी। उसने कई संगीन अपराधों के साथ अकेले हत्या की 18 वारदातों को अंजाम दिया था। उन्होंने कहा कि अनिल दुजाना एक पेशेवर कॉंट्रेक्ट किलर भी था।

दिल्ली नंबर की स्क्रापियो में सवार था गैंगस्टर

यूपी एसटीएफ के एडीजी अमिताभ यश ने डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता से कहा कि गैंगस्टर अनिल दुजाना पर बड़ी संख्या में संगीन मुकदमें दर्ज़ हैं। दुजाना के ख़िलाफ़ हत्या, लूट, डकैती, रंगदारी और उगाही जैसे कई मामलों में एफआईआर दर्ज़ है। उसे मेरठ की STF यूनिट ने एक मुठभेड़ में मार गिराया है।

अमिताभ यश ने बताया, 'अनिल दुजाना एक वांछित अपराधी था, मेरठ के जानी थाना अंतर्गत एक गांव में हमारी टीम ने उसे घेर लिया था। दुजाना ने बचने के लिए हमारी टीम पर गोलीबारी की और जवाबी कार्रवाई में वह मारा गया।'

दुजाना को घेरने वाली एसटीएफ टीम का नेतृत्व उप्र एसटीएफ के अपर पुलिस अधीक्षक बृजेश सिंह कर रहे थे।

अस्पताल में डॉक्टरों ने किया मृत घोषित

डाइनामाइट न्यूज़ के मेरठ संवाददाता के मुताबिक एसटीएफ टीम को गैंगस्टर अनिल दुजाना के मेरठ में होने की सूचना मिली थी। वह दिल्ली नंबर की एक स्क्रापियो गाड़ी में सवार थी। एसटीएफ टीम ने उसे ललकार और सरेंडर करने को कहा। क्रास फायरिंग में दुजाना को गोली लगी, जिसे अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल मे डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके कब्जे से हथियार भी बरामद किये गये।

पेशी पर बुलेट प्रुफ जैकेट दी जाती थी कुख्यात को

मूल रूप से ग्रेटर नोएडा के बदलापुर थाना क्षेत्र में स्थित दुजाना गांव का रहने वाला गैंगस्टर अनिल दुजाना कुछ दिनों पहले ही दिल्ली की जेल से जमानत पर बाहर आया था। जेल से आते ही व्यापारी से 50 लाख की फिरौती माँगी थी। वह लगातार अपराधों को अंजाम देने लगा था। तभी से वो STF के रडार पर था। यूपी पुलिस की कई टीमें भी उसे दबोचने की कोशिश कर रही थी। 

Published : 
  • 4 May 2023, 5:09 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement