यूपी एसटीएफ नशे के सौदागरों के बड़े गैंग का किया भंडाफोड़, पीलीभीत से 65 लाख के मादक पदार्थ जब्त, चार तस्कर गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने कथित रूप से मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल एक अंतरराष्ट्रीय गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब 65 लाख रुपये मूल्य की चरस तथा अफीम बरामद की है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

एसटीएफ ने चार तस्कर पकड़े
एसटीएफ ने चार तस्कर पकड़े


लखनऊ:  उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने कथित रूप से मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल एक अंतरराष्ट्रीय गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब 65 लाख रुपये मूल्य की चरस तथा अफीम बरामद की है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को एसटीएफ के सूत्रों ने बताया कि प्राप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक टीम ने बुधवार को पीलीभीत के बिलसंडा इलाके में बीसलपुर रोड से चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 10.99 ग्राम चरस और 968 ग्राम अफीम बरामद हुई है जिनकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 65 लाख रुपये आंकी है।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण

1.    सर्वेष कुमार गंगवार पुत्र प्रताप सिंह निवासी ग्राम पुरैनिया, बीसलपुर जनपद पीलीभीत
2.    नेत्रपाल उर्फ नरेष पुत्र राम सिंह, निवासी ग्राम लालकुआं, नैनीताल
3.    असलम पुत्र नूर अहमद निवासी हजियापुर बारादेरी बरेली
4.    अजीज अहमद पुत्र इद्दू निवासी मोहल्ला मिरधान, कस्बा फरीदपुर बरेली

बरामदगी

1) 10.880 किलोग्राम चरस, 968 ग्राम अफीम (अनुमानित मूल्य लगभग 65 लाख रूपये)
2) 07 अदद मोबाइल फोन
3) नकद 16,390/- रूपये 
4) 01 कार नम्बर यूपी 76 यूपी 9819 
5)  01 कार नम्बर यूपी 06 एबी 1963

एसटीएफ सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों के साथियों और संभावित खरीदारों का पता लगाने के लिए विस्तृत जांच की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना बिलसण्डा, जनपद पीलीभीत में एनडीपीएस का अभियोग पंजीकृत कराकर दाखिल किया गया। आरोपियों के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जायेगी।










संबंधित समाचार