लखनऊ में चल रही थी UP SSSC की मुख्य परीक्षा, UP STF ने पांच 'मुन्ना भाई' को किया गिरफ्तार, जानिये पूरा कारनामा

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश पुलिस की विशेष कार्यबल (एसटीएफ) ने रविवार को उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) द्वारा आयोजित 'कनिष्ठ सहायक' भर्ती की मुख्य परीक्षा में अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा देने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने वाले गिरफ्तार (फाइल फोटो)
दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने वाले गिरफ्तार (फाइल फोटो)


लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस की विशेष कार्यबल (एसटीएफ) ने रविवार को उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) द्वारा आयोजित 'कनिष्ठ सहायक' भर्ती की मुख्य परीक्षा में अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा देने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें | यूपी एसटीएफ ने प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल कराने वाले गैंग का किया पर्दाफाश, 14 अभियुक्त गिरफ्तार, मोटी रकम लेकर करते थे काला कारनामा

एसटीएफ ने यहां एक बयान में बताया कि ये गिरफ्तारियां लखनऊ के अलग-अलग परीक्षा केंद्रों से की गईं। यह परीक्षा लखनऊ और आगरा के 78 केंद्रों पर हो रही थी।

यह भी पढ़ें | UP STF ने विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं से जुड़े सॉल्वर गैंग के सदस्य समेत दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान शिवम गुप्ता, शिव नारायण मौर्य, धीरज कुमार शर्मा, कमलेश निषाद और अखिलेश सिंह के रूप में हुई है।










संबंधित समाचार