लखनऊ में चल रही थी UP SSSC की मुख्य परीक्षा, UP STF ने पांच ‘मुन्ना भाई’ को किया गिरफ्तार, जानिये पूरा कारनामा

उत्तर प्रदेश पुलिस की विशेष कार्यबल (एसटीएफ) ने रविवार को उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) द्वारा आयोजित ‘कनिष्ठ सहायक’ भर्ती की मुख्य परीक्षा में अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा देने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 August 2023, 11:43 AM IST
google-preferred

लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस की विशेष कार्यबल (एसटीएफ) ने रविवार को उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) द्वारा आयोजित 'कनिष्ठ सहायक' भर्ती की मुख्य परीक्षा में अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा देने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।

एसटीएफ ने यहां एक बयान में बताया कि ये गिरफ्तारियां लखनऊ के अलग-अलग परीक्षा केंद्रों से की गईं। यह परीक्षा लखनऊ और आगरा के 78 केंद्रों पर हो रही थी।

गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान शिवम गुप्ता, शिव नारायण मौर्य, धीरज कुमार शर्मा, कमलेश निषाद और अखिलेश सिंह के रूप में हुई है।

No related posts found.