UP: कुख्यात गैंगस्टर व भूमाफिया विष्णु प्रकाश के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, आगरा में करोड़ों की संपत्ति जब्त

डीएन ब्यूरो

ताजनगरी आगरा की पुलिस ने कुख्यात गैंगस्टर और भूमाफिया विष्णु प्रकाश के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उसकी करोड़ों की संपत्ति जब्त कर दी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

गैंगस्टर की संपत्ति जब्त करने के बाद प्रेस कांफ्रेंस करते आगरा एसएसपी मुनिराज
गैंगस्टर की संपत्ति जब्त करने के बाद प्रेस कांफ्रेंस करते आगरा एसएसपी मुनिराज


आगरा: ताजनगरी आगरा पुलिस ने कुख्यात भूमाफिया, गैंगस्टर और राजपुर चुंगी के दस्तावेज लेखक हरेश पचौरी हत्याकांड के मास्टर माइंड विष्णु प्रकाश रावत के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। हरेश पचौरी के हत्यारोपी विष्णु प्रकाश रावत के खिलाफ पुलिस-प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए उकी 24.51 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर दी है। पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट के तहत यह कार्रवाई की गई। आगरा पुलिस की संपत्ति जब्तीकरण के मामले में यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है।

भूमाफिया  विष्णु प्रकाश ने पिछले साल 19 दिसंबर 2020 को प्रॉपर्टी डीलर व तहसील के दस्तावेज लेखक हरेश पचौरी की शमसाबाद मार्ग पर दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी थी। बाइक सवार शूटरों द्वारा अंजाम दिया गया यह हत्याकांड एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ था। सीसीटीवी फुटेज वायरल हुआ था। हत्याकांड को लेकर आगरा से लेकर लखनऊ तक सनसनी मच गई थी। हत्यारोपी विष्णु प्रकाश ने तब पुलिस के भी होश उड़ा दिए थे।

एसएसपी मुनिराज जी ने बताया कि हत्याकांड में विष्णु प्रकाश रावत, भानु प्रताप मुदगल, सुनील रावत, सचिन कंजा, आकाश यादव, अमित कुमार,  मुकेश, अरुण प्रकाश और शिवा आदि को जेल भेजा गया। कुछ हत्यारोपियों ने समर्पण भी किया था। हत्यारोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जिम्मेदारी एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद को दी गई। 

एसपी सिटी के निर्देश पर इंस्पेक्टर सदर ने हत्यारोपियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की। गैंगस्टर एक्ट में अपराधियों की संपत्ति जब्तीकरण का भी प्रावधान है। इसी के तहत हत्यारोपी विष्णु प्रकाश रावत की संपत्ति चिह्नित की गई थी।

चिह्नित संपत्ति के जब्तीकरण की अनुमति के लिए फाइल जिलाधिकारी को भेजी गई थी। जिलाधिकारी  द्वारा संपत्ति जब्तीकरण के आदेश देने के बाद मंगलवार को आगरा पुलिस ने गैंगस्टर की करोड़ों रूपये की संपत्त जब्त कर दी। यह आगरा पुलिस की अब तक सबसे बड़ी संपत्ति जब्तीकरण की कार्रवाई है।

पुलिस ने आरोपी का व्यावसायिक बिल्डिंग, स्कूल, दो फ्लैट, जमीन को कुर्क करने के बाद इनको सील कर दिया। पुलिस की इस कार्रवाई को अपराधियों पर सबसे बड़ी कार्रवाई माना जा रहा है। ताजगंज निवासी गैंगस्टर विष्णु प्रकाश रावत कई वर्ष से अपराध जगत में है। उसने हत्या, धोखाधड़ी, जान से मारने की धमकी जैसे कई अपराधों  में संलिप्त होकर अकूत संपत्ति कमाई थी।










संबंधित समाचार