बड़ी खबर: माफिया अतीक अहमद को प्रयागराज लाने के लिये साबरमती जेल पहुंची यूपी पुलिस, जानिये ये बड़े अपडेट

प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड को लेकर पुलिस ने जेल में बंद माफिया अतीक अहमद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। रात भर साबरमती जेल में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। अब इस मामले में नया अपडेट सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 26 March 2023, 11:18 AM IST
google-preferred

लखनऊ/नई दिल्ली: प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड के आरोपियों को अंजाम तक पहुंचाने के लिये पुलिस ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। इस हत्याकांड के तार जेल में बंद माफिया अतीक अहमद से जुड़े बताये जा रहे हैं, जिसके बाद पुलिस ने अतीक के खिलाफ बड़ा एक्शन शुरु कर दिया है। अतीक अहमद को वापस लाने के लये यूपी पुलिस गुजरात के साबरमती जेल पहुंची है। बताया जाता है कि उसको प्रयागराज लाने के लिये सुरक्षा के कड़े इतंजाम भी किये जा रहे हैं। इससे पहले अतीक के खिलाफ जेल में रात भर सर्च अभियान चलाया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अहमदाबाद स्थित साबरमती जेल में शुक्रवार की रात अतीक अहमद की बैरक की तलाशी होती रही। गुजरात पुलिस की स्पेशल टीम ने रात में छापा मारा। कैमरे से लैस पुलिस वालों की कार्रवाई का सीधा प्रसारण भी अधिकारियों ने देखा। बताया जाता है कि अतीक के बैरक से कई प्रतिबंधित चीजें मिलीं। 

रात भर चले सर्च ऑपरेशन के बाद यूपी पुलिस भी साबरमती जेल पहुंच गई है, जिसके बाद इस बात की संभावना जतायी जा रही है कि माफिया अतीक अहमद को यूपी वापस लाया जा सकता है और उमेश पाल हत्याकांड में उससे पूछताछ और अन्य राज उगलवाये जा सकते हैं।

माफिया अतीक अहमद को साबरमती जेल की हाई सिक्योरिटी बैरक में रखा गया है। जून, 2019 में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर उसे उत्तर प्रदेश से अहमदाबाद की हाई सिक्योरिटी जेल में शिफ्ट किया गया था। प्रयागराज में 12 फरवरी को उमेश पाल की हत्या के मामले के बाद अतीक अहमद फिर से यूपी पुलिस के रडार पर है। पुलिस ने उत्तर प्रदेश में अतीक अहमद के परिवार पर शिकंजा कसा हुआ है

Published : 
  • 26 March 2023, 11:18 AM IST