UP Police: बढ़ते अपराधों के बीच लापरवाही पड़ी महंगी, नोएडा के दो थाना प्रभारी निलंबित, जानिये पूरा मामला

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (नोएडा) में लूटपाट की वारदात की बढ़ती घटनाओं के मद्देनजर पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) (जोन प्रथम) ने कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में को दो थाना प्रभारियों को निलंबित कर दिया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 8 August 2023, 6:10 PM IST
google-preferred

नोएडा: राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (नोएडा) में लूटपाट की वारदात की बढ़ती घटनाओं के मद्देनजर पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) (जोन प्रथम) ने कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में को दो थाना प्रभारियों को निलंबित कर दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) हरिश चंदर ने बताया कि सेक्टर 49 थाना क्षेत्र के बरौला गांव के पास से तीन हथियारबंद बदमाशों ने रणधीर नामक व्यक्ति से मारपीट करके मोटरसाइकिल और अन्य सामान लूट लिया था।

उन्होंने बताया कि इस मामले में जांच में पाया गया कि बरौला के थाना प्रभारी मनोज कुमार यादव ने कार्य में लापरवाही बरती जिसकी वजह से यह घटना हुई। यादव को निलंबित कर दिया गया है।

डीसीपी ने बताया कि सेक्टर 58 थाना क्षेत्र के सेक्टर 62 के थाना प्रभारी उप निरीक्षक आशुतोष सिंह को भी कार्य में लापरवाही के आरोप में निलंबित किया गया है। उन्होंने बताया कि सिंह के थाना क्षेत्र में हथियारबंद बदमाशों ने कई लोगों से सोने की चेन, मोबाइल फोन और नकदी लूटी थी। इस मामले में उज्ज्वल नामक व्यक्ति ने सेक्टर 49 थाने में मामला दर्ज करवाया है।

No related posts found.