यूपी पुलिस ने जौनपुर में कुख्यात अपराधी को मुठभेड़ में किया ढ़ेर, पढ़िये बदमाश की पूरी क्राइम कुंडली

जौनपुर एवं मध्य प्रदेश की सतना की पुलिस के संयुक्त अभियान में हुई मुठभेड़ में बृहस्पतिवार सुबह इनामी अपराधी आनन्द सागर मारा गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 16 March 2023, 1:14 PM IST
google-preferred

जौनपुर: जौनपुर एवं मध्य प्रदेश की सतना की पुलिस के संयुक्त अभियान में हुई मुठभेड़ में बृहस्पतिवार सुबह इनामी अपराधी आनन्द सागर मारा गया।

यह कुख्यात बदमाश सुभाष यादव गैंग का सदस्य था। मुठभेड़ सुबह जिले के थाना बक्शा क्षेत्र स्थित अलीगंज बाजार के पास जौनपुर लखनऊ मार्ग पर हुई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा ने बताया कि 10 दिन पहले बदमाश सागर ने मध्य प्रदेश सतना में एक हत्याकांड को अंजाम देने के साथ ही 15 लाख रुपए की लूट की थी, तभी से पुलिस उसकी तलाश में थी। शर्मा के अनुसार इस घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो कर वह उत्तर प्रदेश के जनपद जौनपुर में आ गया था।

पुलिस रिकार्ड के अनुसार यह गैंग जौनपुर आजमगढ़, वाराणसी और मध्य प्रदेश के सतना में अपराधिक घटनाओ को अंजाम दे रहा था।

शर्मा ने बताया कि मध्य प्रदेश की सतना पुलिस के जरिए जिले की बक्शा पुलिस को उपरोक्त बदमाश को क्षेत्र में होने की खबर मिली थी जिसके आधार पर पुलिस उसकी तलाश कर रही थी।

उन्होंने बताया कि इसी तलाशी के दौरान में अलीगंज बाजार के पास बृहस्पतिवार सुबह बदमाश के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गयी और मुठभेड़ में वह घायल हो गया, जब पुलिस उसे जिला अस्पताल ले गयी तब चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।

No related posts found.