

समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता आजम खां के करीबी सहयोगी और रामपुर सदर के पूर्व पुलिस क्षेत्राधिकारी आले हसन खां को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
रामपुर: समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता आजम खां के करीबी सहयोगी और रामपुर सदर के पूर्व पुलिस क्षेत्राधिकारी आले हसन खां को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार रामपुर में पुलिस क्षेत्राधिकारी (नगर) अनुज चौधरी ने रविवार को बताया कि आले हसन खां को उनके दिल्ली स्थित आवास से शनिवार देर रात गिरफ्तार किया गया।
चौधरी के मुताबिक, आले हसन खां पूर्व मंत्री आजम खां के साथ कई आपराधिक मामलों में सह-आरोपी हैं। वह पूर्व में रामपुर सदर से पुलिस क्षेत्राधिकारी भी रह चुके हैं।
चौधरी के अनुसार, विशेष एमपी-एमएलए अदालत ने इनमें से दो मामलों में पेश न होने पर आले हसन खां के खिलाफ हाल ही में गैर-जमानती वारंट जारी किया था। उन्होंने बताया कि पूर्व पुलिस क्षेत्राधिकारी को इसी वारंट के आधार पर गिरफ्तार किया गया है।
No related posts found.