यूपी: मगहर पहुंचे पीएम मोदी ने संत कबीर अकादमी का किया शिलान्यास
पीएम नरेंद्र मोदी अब से कुछ देर पहले यूपी के संत कबीर नगर के मगहर पहुंचे। यहां उन्होंने महान संत कबीर की मजार पर चादर चढ़ाई साथ ही कबीर अकादमी का शिलान्यास किया। इस दौरान पीएम मोदी के साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे।
मगहर (संत कबीर नगर): 620वें प्राकट्य उत्सव के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश के मगहर पहुंचे। यहां उन्होंने महान संत कबीर की समाधि के दर्शन किये और फिर मज़ार पर जाकर चादर चढ़ाई। पीएम मोदी ने मगहर में 24 करोड़ की लागत से तैयार होने वाली संत कबीर अकादमी का भी शिलान्यास किया। इस दौरान पीएम मोदी के साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे।
मगहर पहुंचे पीएम मोदी ने यहां कबीर अकादमी के मॉडल का भी दौरा किया। इसके साथ ही मोदी ने कबीरदास के गुफा के भी दर्शन किये।
यह भी पढ़ें |
योगी का नई दिल्ली दौरा: 11 घंटे, 6 मुलाक़ात, 5 बेहद अहम मुद्दों पर चर्चा
बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी सुबह लखनऊ पहुंचे। यहां उनका स्वागत सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया। इस मौके पर उनके साथ कई अधिकारी भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें |
सपा के वरिष्ठ नेता सुनील सिंह को सदस्यता अभियान का संत कबीर नगर का जिला प्रभारी नियुक्त किया गया