Site icon Hindi Dynamite News

UP News: पिकअप सवार युवक को दबंगों ने पीटा, पैसे व एटीएम कार्ड लेकर फरार; जानें पूरा मामला

रायबरेली के थाना डलमऊ क्षेत्र में देर रात दूध से भरी वाहन लेकर जा रहे एक व्यक्ति को कुछ दबंगों ने पीट दिया और उसका सामान भी लूट ले गए। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
UP News: पिकअप सवार युवक को दबंगों ने पीटा, पैसे व एटीएम कार्ड लेकर फरार; जानें पूरा मामला

रायबरेली: थाना डलमऊ क्षेत्र से मारपीट का मामला सामने आया है। रविवार की देर रात राह चलते दुग्ध वाहन चालक को कुछ दबंगों ने पीट दिया। साथ ही उसकी पिकअप में तोड़फोड़ भी की और साथ ही चैन, पैसे व एटीएम कार्ड भी लेकर फरार हो गए। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार, मामला डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के पूरे शेखवापुर गांव का है। जहां देर रात बीच रास्ते में लगभग दो दर्जन लोगों में कुछ बात को लेकर तीखी बहस शुरू हो गई। इसके बाद जमकर लाठी डंडे चलने लगे जिसमें चंद्रिका प्रसाद पुत्र रामदयाल निवासी कटरा मुरारमऊ अपने पिकअप में रोज की तरह दूध के डिब्बे लेकर जा रहे थे तभी रास्ते में हो रही मारपीट को देखकर वह अपने दुग्ध वाहन को साइड में कर खड़े हो गए।  ऐसे में मारपीट कर रहे लोगों ने अचानक चालक को ही पीटने लगे। जिससे चालक को गंभीर चोटे आ गई। 

पीड़ित चंद्रिका प्रसाद ने कहा कि हम रोज की तरह पिकअप लेकर मौलवीगंज से शलेमपुर जा रहे थे तभी रास्ते में कुछ दबंग लोगों ने लाठी डंडों से मारा और चैन, पैसे एटीएम कार्ड, पिकअप में तोड़ फोड़ कर चाबी लेकर फरार हो गए। जिससे काफी नुकसान हो गया है। 

पीड़ित ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

Exit mobile version