UP News: कुशीनगर के जिला पूर्ति अधिकारी पर गिरी गाज, कृष्ण गोपाल पांडेय बने नए अधिकारी

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर के प्रभारी जिला पूर्ति अधिकारी गौरीशंकर शुक्ला को शासन ने पद से हटा दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर


कुशीनगर: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर के प्रभारी जिला पूर्ति अधिकारी गौरीशंकर शुक्ला को शासन ने पद से हटा दिया है। यह कार्रवाई उनके कार्यों में लापरवाही और कार्यालय में समय पर उपस्थित न होने की शिकायतों के बाद की गई है।

लापरवाही का आरोप 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, गौरीशंकर शुक्ला पर कई सरकारी कार्यों में लापरवाही बरतने का आरोप था। कार्यालय में समय पर उपस्थित न होने के कारण जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। शासन को इस संबंध में लगातार शिकायतें मिल रही थीं।

जनता को हो रही थी परेशानी

कार्यालय में प्रभारी अधिकारी की गैरमौजूदगी के कारण योजनाओं और राशन वितरण से संबंधित कई कार्य प्रभावित हो रहे थे। लोगों को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए बार-बार कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ते थे।

यह भी पढ़ें | रायबरेली: 8 दिसंबर से शुरू होगा पल्स पोलियो अभियान, जानें अहम बातें

कृष्ण गोपाल पांडेय को सौंपी गई जिम्मेदारी

शासन ने गौरीशंकर शुक्ला को हटाने के बाद कृष्ण गोपाल पांडेय को कुशीनगर का नया जिला पूर्ति अधिकारी नियुक्त किया है। पांडेय को जिले में राशन वितरण व्यवस्था को सुधारने और लंबित कार्यों को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया है।

शासन का सख्त संदेश

यह कार्रवाई स्पष्ट करती है कि शासन अपने अधिकारियों से अनुशासन और जनता के प्रति जिम्मेदारी की उम्मीद करता है। प्रशासन ने अन्य अधिकारियों को भी चेतावनी दी है कि लापरवाही और जनता की शिकायतों को नजरअंदाज करने पर सख्त कदम उठाए जाएंगे।

जनता को राहत की उम्मीद

यह भी पढ़ें | Gorakhpur: नाला खुदाई के दौरान विद्युत उपकेंद्र की गिरी दीवार, पांच मजदूर घायल

नए जिला पूर्ति अधिकारी कृष्ण गोपाल पांडेय के कार्यभार संभालने से जनता को समस्याओं के शीघ्र समाधान और योजनाओं के सुचारू रूप से क्रियान्वयन की उम्मीद है।

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं: 
 

 










संबंधित समाचार