गोरखपुर: शहर में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने और सड़क सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर के निर्देश पर और पुलिस अधीक्षक यातायात के नेतृत्व में चलाए गए विशेष अभियान के तहत यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों पर बड़ी कार्रवाई की गई। इस अभियान ने नियमों को ताक पर रखने वालों को सबक सिखाया और सड़क पर अनुशासन का नया संदेश दिया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, अभियान के तहत गोरखपुर शहर और देहात क्षेत्र में व्यापक निगरानी की गई। सबसे अधिक कार्रवाई उन दोपहिया वाहन चालकों पर हुई जो बिना हेलमेट के सड़कों पर फर्राटा भर रहे थे। कुल 602 ऐसे चालकों का चालान काटा गया। इसके साथ ही बिना ड्राइविंग लाइसेंस और नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने वालों पर भी पुलिस ने सख्त रुख अपनाया।
यातायात को बाधित करने वाले नो पार्किंग में खड़े वाहनों पर भी कार्रवाई हुई। 14 वाहनों को टो करके यातायात यार्ड भेजा गया, जबकि 97 चारपहिया और 177 दोपहिया वाहनों पर चालान किया गया। इस सख्ती का असर सड़कों पर साफ देखा गया जहां पहले की तुलना में यातायात अधिक सुगम नजर आया।
अभियान का एक अन्य महत्वपूर्ण पहलू सड़कों से अतिक्रमण हटाना रहा। ठेले-खुमचे और अवैध कब्जों के कारण सड़कों पर ट्रैफिक जाम की समस्या आम बात हो गई थी। पुलिस ने ऐसे सभी अवैध अतिक्रमण को हटवाकर सड़कों को खुलवाया, जिससे पैदल चलने वालों और वाहन चालकों दोनों को राहत मिली।
कुल मिलाकर, इस विशेष अभियान में 1108 वाहनों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की गई।

