UP News: मनरेगा श्रमिकों के लिए खुशखबरी,अब पहले से ज्यादा मिलेगी मजदूरी, जानें पूरा अपडेट

मनरेगा के श्रमिकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है,अब उनकी प्रतिदिन की पारिश्रमिक में इजाफा कर दिया गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

Updated : 4 April 2025, 1:05 PM IST
google-preferred

लखनऊ: मनरेगा के श्रमिकों की वित्तीय वर्ष की तुलना में प्रतिदिन की मजदूरी में इजाफा हुआ है। अब उन्हें 252 रुपये हर दिन के हिसाब से भुगतान किया जाएगा जो कि पिछले वित्तीय वर्ष में 237 रुपये भुगतान हुआ करता था। केन्द्र सरकार ने नोटिफिकेशन जारी करके वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए मनरेगा की दरों में इजाफे का ऐलान किया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, जनवरी में केंन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ हुइ बैठक में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मनरेगा श्रमिकों की मजदूरी बढ़ाने का सुझाव दिया था। ग्राम विकास आयुक्त जीएस प्रियदर्शी ने बताया कि प्रदेश में वर्तमान समय में 1 करोड़ 10 लाख सक्रिय मनरेगा जॉब कार्ड धारक हैं। 

बीते 8 साल में 234 करोड़ से ज्यादा मानव दिवस सृजित हुए हैं। वित्तीय वर्ष 2024-25 में 26 करोड़ मानव दिवस सृजित करने का लक्ष्य रखा गया था जबकि उस बीच 32.89 करोड़ मानव दिवस सृजित किए गए। इनमें 13 करोड़ मानव दिवस केवल महिलाओं के लिए सृजित हुए। 

Published : 
  • 4 April 2025, 1:05 PM IST