यूपी से सांसद दानिश अली का पार्टी से निष्कासन के बाद पहला बयान आया सामने, जानिये क्या बोला मायावती के लिये

उत्तर प्रदेश के अमरोहा से लोक सभा सांसद दानिश अली को बसपा ने पार्ट से निष्कासित कर दिया है। इस मामले पर अब दानिश अली का पहला बयान सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 9 December 2023, 7:03 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के अमरोहा लोक सभा सीट से सांसद दानिश अली को बहुजन समाज पार्टी (बसपा) से निष्कासित कर दिया है। पार्टी से निष्कासन के बाद दानिश अली का पहला बयान सामने आया है। दानिश ने उन पर लगाये गये पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त होने के आरोपों को खारिज किया है। इसके साथ ही उन्होंने भाजपा पर हमला भी बोला।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार  दानिश अली ने कहा कि मुझे हमेशा बहन जी (मायावती) का बहुत समर्थन मिला है लेकिन उनका आज का फैसला दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने पार्टी हित में कई कार्य किये और हमेशा पार्टी के हितों को सबसे पर माना। 

पार्टी से निष्कासित सांसद ने कहा कि उन्होंने अपनी पूरी मेहनत और लगन के साथ बसपा को मजबूत करने का प्रयास किया और कभी भी कोई पार्टी विरोधी काम नहीं किया। उन्होंने कहा “मैंने भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों का विरोध जरूर किया है और आगे भी करता रहूंगा।“

दानिश ने कहा कि “चंद पूंजीपतियों की लूट के खिलाफ मैंने आवाज़ उठाई है और आगे भी उठाता रहूंगा, यदि ऐसा करना जुर्म है तो मैंने जुर्म किया है और मैं इसकी सज़ा भुगतने के लिए तैयार हूं।"
 

No related posts found.