डाइनामाइट न्यूज़ के ब्यूरो कार्यालय पहुंचे यूपी के मंत्री जय प्रकाश निषाद, कहा- नही होने देंगे व्यापारियों का उत्पीड़न

उत्तर प्रदेश सरकार के पशुधन एवं मत्स्य, राज्य सम्पत्ति, नगर भूमि राज्यमंत्री जय प्रकाश निषाद रविवार को महराजगंज जनपद मुख्यालय पर स्थित डाइनामाइट न्य़ूज़ के ब्यूरो कार्यालय पहुंचे। इस दौरान सूबे के तमाम ज्वलंत मुद्दों पर ब्यूरो प्रभारी शिवेन्द्र चतुर्वेदी से उनकी खास बातचीत हुई। पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 18 November 2018, 5:26 PM IST
google-preferred

महराजगंज: सूबे की सरकार की पूरी कोशिश है कि व्यापारियों को हर संभव सुविधा व सुरक्षा दी जाय। किसी भी कीमत पर बेवजह उनका उत्पीड़न न हो। यह कहना है उत्तर प्रदेश सरकार के पशुधन एवं मत्स्य, राज्य सम्पत्ति, नगर भूमि राज्यमंत्री जय प्रकाश निषाद का।

 

डाइनामाइट न्यूज़ के कार्यालय में ब्यूरो प्रभारी शिवेन्द्र चतुर्वेदी के साथ राज्यमंत्री निषाद

 

रविवार को डाइनामाइट न्य़ूज़ के ब्यूरो कार्यालय पर राज्यमंत्री निषाद पहुंचे। यहां पर उनसे राज्य के कई मुद्दों पर उन्होंने अपनी बेबाक राय जाहिर की। 

एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि पुरानी सरकारों की तुलना इस सरकार में व्यापारी ज्यादा शुकुन में हैं। 

 

डाइनामाइट न्यूज़ के ब्यूरो कार्यालय पहुंचे राज्यमंत्री जय प्रकाश निषाद

 

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जीएसटी को लेकर अब सारे सवालों के जवाब मिल चुके हैं। कई करों को मिलाकर मोदी सरकार ने एक देश- एक टैक्स की नीति बनायी है। 

2019 के चुनावों को लेकर उन्होंने कहा कि साढ़े चार साल के मोदी सरकार के काम व योगी सरकार के सपल कार्यक्रमों को लेकर भाजपा जनता के बीच जायेगी और ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी। 

No related posts found.