महराजगंज में सनकी प्रेमी ही निकला प्रेमिका का कातिल..

डीएन संवाददाता

महराजगंज में 6 जून को हुई घटना का खुलासा हुआ। जिसमें मृतका का प्रेमी ही उसका कातिल निकला।



महराजगंज: बृजमनगंज थाने के धानी राप्ती नदी के पास 6 जून को संदिग्ध हालत में एक युवती की लाश मिली जिसके बाद पुलिस छानबीन में जुटी हुई थी। बुधवार को पुलिस अधीक्षक आरपी सिंह ने एक प्रेस वार्ता घटना का खुलासा किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक आरोपी युवती का प्रेमी है।

पुलिस अधीक्षक महराजगंज आरपी सिंह घटना का खुलासा करते हुए 

 पुलिस की पूछताछ में प्रेमी ने बताया कि युवती के परिजनों ने उसकी शादी कहीं और तय की थी लेकिन उसे वो रिश्ता मंजूर नहीं था। शादी के इसी मसले पर आरोपी और युवती ने 5 जून को मुलाकात की थी। मुलाकात के दौरान ही दोनों में बहस और मारपीट हुई। मारपीट में चोट लगने के कारण युवती बेहोश हो गई थी। इसके बाद आरोपी ने युवती को नदी में फेंक दिया और 6 जून को युवती की लाश मिली। 

लगभग हफ्ते भर बाद पुलिस की कड़ी छानबीन से इस प्रकरण का खुलासा हुआ। पुलिस की इस मेहनत के लिए एसपी ने इस घटना की छानबीन में शामिल पुलिस कर्मियों को 2500 नगद पुरस्कार देने का ऐलान किया।










संबंधित समाचार