UP Lok Sabha Election Phase 3: यूपी के कई गांवों में चुनाव का बहिष्कार, इन जगह पर ईवीएम खराब होने से मतदान बाधित

उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है, तो कही कुछ गांव में लोग मतदान का बहिष्कार कर रहे हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 7 May 2024, 9:32 AM IST
google-preferred

उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव की 10 सीटों पर तीसरे चरण में आज मतदान हो रहा है। चुनावों के लेकर मतदाताओं में एक अलग उत्साह देखने को मिल रहा है। तो दूसरी तरफ कुछ गांवों में लोग लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करते नज़र आ रहे हैं। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक हाथरस के सहपऊ क्षेत्र के नगला सेवा में सुबह 7:46 बजे तक एक भी वोट नहीं पड़ा। ग्रामीण वोट डालने में असमर्थता जाहिर कर रहे हैं। उनका कहना है कि जब तक हमारी पानी भरने की समस्या समाप्त नहीं होगी, हम वोट नहीं करेंगे। साथ ही नगला ब्राह्मण, भुकलारा में मतदान का बहिष्कार किया गया है।

फिरोजाबाद के सिरसागंज में मतदान का बहिष्कार

फिरोजाबाद के सिरसागंज क्षेत्र के गांव नगला बुधुआ में ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार की घोषणा कर दी। गांव की समस्याओं को लेकर ग्रामीण एकजुट हो गए हैं। जिसकी वजह से बूथ खाली पड़ा रहा। किसी भी ग्रामीण ने वोट नहीं डाला।

कासगंज में वोटिंग मशीन खराब

कासगंज शहर की नगर पालिका में बूथ नंबर 310 पर वोटिंग मशीन खराब हो गई। इस वजह से मतदान प्रभावित हो गया। महिलाएं बूथ पर ही बैठ गईं। 

आगरा के टेढ़ी बगिया में ईवीएम खराब 

आगरा में टेढ़ी बगिया स्थित प्राथमिक विद्यालय के बूथ संख्या 75 की ईवीएम खराब हो गई। इस वजह से यहां एक घंटे से मतदान बाधित है।

Published :