यूपी इन्वेस्टर्स समिट के समापन सत्र को संबोधित करेंगे रामनाथ कोविंद

डीएन ब्यूरो

राजधानी लखनऊ में पहली बार हो रही इन्वेस्टर्स समिट का आज दूसरा और अंतिम दिन है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद इन्वेस्टर्स समिट के समापन सत्र को संबोधित करेंगे।

यूपी इन्वेस्टर्स समिट
यूपी इन्वेस्टर्स समिट


लखनऊ: राजधानी लखनऊ में पहली बार हो रही इन्वेस्टर्स समिट का आज दूसरा और अंतिम दिन है। 

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद इन्वेस्टर्स समिट के समापन सत्र को संबोधित करेंगे। राष्ट्रपति के आगमन पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस समिट का उद्घाटन किया। 

यह भी पढ़ें | गृह प्रदेश पहुंचे रामनाथ कोविंद, सीएम योगी ने किया स्वागत

इन्वेस्टर्स समिट कार्यक्रम के पहले दिन देश के बड़े उद्योगपतियों में शुमार मुकेश अंबानी, गौतम अडानी, कुमार मंगलम बिरला, आनंद महिंद्रा जैसे बड़े उद्योगपतियों ने राज्य में निवेश करने की अपनी इच्छा जताई। साथ ही निवेश के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर भी किए गए। समिट के पहले दिन यूपी में लगभग 4 लाख 28 हजार करोड़ रुपए का कुल निवेश उद्योगपतियों द्वारा करने की घोषणा की गयी। 

इस समिट ने राज्य को रोजगार के साथ साथ कई नई सौगातें दी है।

यह भी पढ़ें | लखनऊ: रामनाथ कोविंद के नये राष्ट्रपति चुने जाने के उपलक्ष्य में स्वागत समारोह










संबंधित समाचार