

राजधानी लखनऊ में पहली बार हो रही इन्वेस्टर्स समिट का आज दूसरा और अंतिम दिन है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद इन्वेस्टर्स समिट के समापन सत्र को संबोधित करेंगे।
लखनऊ: राजधानी लखनऊ में पहली बार हो रही इन्वेस्टर्स समिट का आज दूसरा और अंतिम दिन है।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद इन्वेस्टर्स समिट के समापन सत्र को संबोधित करेंगे। राष्ट्रपति के आगमन पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस समिट का उद्घाटन किया।
इन्वेस्टर्स समिट कार्यक्रम के पहले दिन देश के बड़े उद्योगपतियों में शुमार मुकेश अंबानी, गौतम अडानी, कुमार मंगलम बिरला, आनंद महिंद्रा जैसे बड़े उद्योगपतियों ने राज्य में निवेश करने की अपनी इच्छा जताई। साथ ही निवेश के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर भी किए गए। समिट के पहले दिन यूपी में लगभग 4 लाख 28 हजार करोड़ रुपए का कुल निवेश उद्योगपतियों द्वारा करने की घोषणा की गयी।
इस समिट ने राज्य को रोजगार के साथ साथ कई नई सौगातें दी है।
No related posts found.