यूपी में उद्योगपतियों का महाकुंभ, जाने.. इन्वेस्टर्स समिट की ख़ास बातें

डीएन ब्यूरो

यूपी में आज इन्वेस्टर्स समिट-2018' का शुभारंग हो गया है । इस समिट में 5 लाख करोड़ रुपये के निवेश और 20 लाख से ज्यादा रोज़गार देने का लक्ष्य रखा गया है। इस समिट में देश-विदेश के जाने-माने उद्योगपतियों ने कई घोषणाएं की..

समिट के दौरान उद्योगपति
समिट के दौरान उद्योगपति


लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में यूपी इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन किया। इस समिट के जरिये उत्तर प्रदेश सरकार राज्य में निवेश और रोज़गार बढ़ाने पर फोकस कर रही है।  जानिये समिट की कुछ ख़ास बातें : 

मुकेश अंबानी करेंगे 10,000 करोड़ इन्वेस्ट

मुकेश अम्बानी में ने उत्तर प्रदेश में 10 000 कॉर्ड का करोड़ का निवेश करने का वादा किया। उन्होंने कहा कि हम प्रदेश में 10 हजार करोड़ रुपये का निवेश करेंगे। वहीं उन्होंने वादा किया कि वो दिसंबर 2018 तक प्रदेश के छोटे से छोटे गांव तक जियो नेटवर्क को पहुँचा देंगे।  

अडाणी भी लगाएँगे दाँव 

अडाणी समूह के चेयरमैन गौतम अडाणी ने प्रदेश में 35,000 करोड़ का निवेश करने का वादा किया।  इस दौरान उन्होंने बताया कि वो प्रदेश में रोज़गार देने के लिए इंडस्ट्रियल और एग्रीकल्चर के क्षेत्र में निवेश करेंगे।  इसके अलावा उन्होंने सड़क और मेट्रो के क्षेत्र में बेहतरी के लिए सरकार का साथ देने का वादा किया।  उन्होंने प्रदेश में स्किल डेवलपमेंट सेंटर खोलने की भी बात कही।  

कुमार मंगलम बिड़ला भी करेंगे निवेश 

 कुमार मंगलम बिड़ला ने कहा कि यूपी में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के लिए काफी कुछ किया जा रहा है। यहां उद्योगों का विस्तार होता देखकर खुशी हो रही है। उन्होंने अगले पांच वर्षों में प्रदेश में 25 हजार करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की।

जी ग्रुप भी करेगा निवेश 

एसेल ग्रुप के चेयरमैन सुभाष चंद्रा ने कहा कि हमारे ग्रुप ने पिछली सरकार में 30,000 करोड़ रुपये का एमओयू किया था, लेकिन काम सिर्फ 3000 करोड़ रुपये का हुआ। जी ग्रुप आने वाले समय में यूपी में 18500 करोड़ रुपये का निवेश करेगा। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए कहा कि योगी जी के नेतृत्व में यूपी एक नए यूपी के रूप में उभर रहा है।

उत्तर प्रदेश में निवेश का माहौल 

इस समिट में बोलते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में कानून राज कायम होने की वजह से निवेश बन रहा है। प्रदेश में किसानों के लिए सिंचाईं व्यवस्था सही होने से कृषि के क्षेत्र में भी संभावना बढ़ी है। प्रदेश में नये उद्योग को स्थापित करने के लिए भी काम किया जा रहा है। प्रदेश अब बीमारू राज्य से बाहर निकल रहा है।  

मोदी ने की योगी सरकार की तारीफ  

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योगी सरकार की तारीफ की. उन्होंने कहा कि सरकार के प्रयासों की वजह से ही प्रदेश में आज निवेशकों का जमावड़ा लगा हुआ है। प्रदेश में कभी भी संसाधन की कमी नहीं रही है। उद्यमियों के प्रदेश रेड कार्पेट खुली हुई है। उन्होंने उद्यमियों को विश्वास दिलाया कि अब प्रदेश में उन्हें तय समयसीमा में परमिशन मिल जाएगा।   










संबंधित समाचार