यूपी सरकार ने लोगों से की ये खास अपील, जानिये धर्मस्थलों व सार्वजनिक संपत्तियों से जुड़ा मामला

डीएन ब्यूरो

उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने सोमवार को लोगों से धर्मस्थलों, सरकारी व सार्वजनिक संपत्तियों के संरक्षण की अपील की। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ
उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ


गोरखपुर: उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने सोमवार को लोगों से धर्मस्थलों, सरकारी व सार्वजनिक संपत्तियों के संरक्षण की अपील की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार गोरखनाथ मंदिर के तत्वावधान में अंधियारी बाग स्थित मानसरोवर मंदिर में आयोजित सात-दिवसीय (18 से 24 जुलाई) श्री शिव महापुराण कथा के समापन सत्र को संबोधित करते हुए मुख्‍यमंत्री ने कहा, ‘‘दस-ग्यारह वर्ष पूर्व मानसरोवर मंदिर जर्जर और अव्यवस्थित था। समाज की चेतना जागृत हुई और गोरखपुर के श्रद्धालुओं ने संरक्षण का बीड़ा उठाया तो इसका कायाकल्प हो गया।''

उन्‍होंने कहा, ''हर धर्मस्थल, सरकारी व सार्वजनिक संपत्ति को सुंदर रखना सबका कर्तव्य होना चाहिए। यदि किसी सार्वजनिक संपत्ति को कोई नुकसान पहुंचाता है तो वह धरती माता, अपनी विरासत व पूर्वजों के प्रति श्रद्धा और कृतज्ञता का भाव ईमानदारी से व्यक्त नहीं कर सकता। इसलिए इन स्थलों को न खुद नुकसान पहुंचाएं और न किसी को नुकसान पहुंचाने दें।''

यह भी पढ़ें | UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी की मुलाकात, जानिये दोनों के बीच क्या हुई बात

योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘‘वृहत्तर भारत में उत्तर से दक्षिण तथा पूरब से पश्चिम तक श्रद्धालुओं को द्वादश ज्योतिर्लिंगों के माध्यम से अलौकिक कृपा का प्रसाद आदिकाल से प्राप्त होता रहा है। हम ‘कंकड़-कंकड़’ में भगवान शंकर के दर्शन करते हैं। शिव की आराधना से हमें स्वयं के साथ दूसरों के कल्याण की प्रेरणा मिलती है।''

व्यासपीठ की पूजा करने के बाद उन्होंने कहा कि पावन श्रावण मास के शुक्ल पक्ष में देवाधिदेव महादेव भगवान शिव की कथा का आनंद प्राप्त करना सौभाग्य की बात है।

श्री शिव महापुराण कथा के समापन में सहभागिता से पहले गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने मानसरोवर मंदिर में रुद्राभिषेक कर सभी नागरिकों के मंगलमय जीवन की कामना की।

यह भी पढ़ें | मुख्यमंत्री योगी का निर्देश, मेरे दौरे के समय न हो कोई खास इंतजाम

भोलेनाथ का विधि विधान से दर्शन, पूजन व रुद्राभिषेक करने के उपरांत मुख्यमंत्री ने सभी देव विग्रहों का दर्शन पूजन कर लोक कल्याण की प्रार्थना की।

योगी ने कथाव्यास संत बालकदास एवं सभी यजमानों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए देवाधिदेव महादेव से सभी लोगों के सुखमय व समृद्धमय जीवन की प्रार्थना की।

इस अवसर पर महापौर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव, विधायक विपिन सिंह, एमएलसी डॉ धर्मेंद्र सिंह, कालीबाड़ी के महंत रवींद्र दास, सचाई राम मठ के महंत पंचानन पुरी, भाजपा के महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता, पार्षद पवन त्रिपाठी समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।










संबंधित समाचार