यूपी चुनाव: कड़ी सुरक्षा के बीच चौथे चरण के लिए मतदान जारी

चौथे चरण में 12 जिलों के 53 विधानसभा क्षेत्रों में वोट डाले जा रहे हैं। इस दौरान 1,84,82,166 करोड मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 1,00,31,093 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 84,50,039 है। थर्ड जेन्डर की संख्या 1,034 है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 23 February 2017, 2:10 PM IST
google-preferred

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान कड़ी सुरक्षा के बीच गुरुवार सुबह सात बजे शुरू हो गया। इस चरण में 680 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं जबकि तीन लाख से अधिक युवा मतदाता पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी टी वेंकटेश ने यह जानकारी देते हुए कहा कि चौथे चरण में 12 जिलों के 53 विधानसभा क्षेत्रों में वोट डाले जा रहे हैं। इस दौरान 1,84,82,166 करोड मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 1,00,31,093 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 84,50,039 है। थर्ड जेन्डर की संख्या 1,034 है।

सबसे ज्यादा मतदाता ललितपुर विधानसभा क्षेत्र में है। इस क्षेत्र में मतदाताओं की सख्ंया 4,53,162 है जबकि सबसे कम मतदाता 241 अयाहशाह (फतेहपुर) विधानसभा क्षेत्र में 2,60,439 हैं।

टी वेंकटेश ने बताया कि चौथे चरण में दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 91,507 है। मतदान केन्द्रों की संख्या 12,492 है जबकि 19487 मतदेय स्थल बनाये गये हैं।

 

उन्होंने बताया कि इस चरण में कुल 680 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें महिला प्रत्याशियों की संख्या 61 है। सबसे अधिक 26 प्रत्याशी इलाहाबाद उत्तरी सीट पर हैं। सबसे कम 6 प्रत्याशी खागा विधानसभा (फतेहपुर), कुंडा (प्रतापगढ) और मंझनपुर (कौशाम्बी) में है।

निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस चरण में 3,26,473 (18-19 वर्ष) युवा मतदाता पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। चौथे चरण में मतदेय स्थलों पर 1308 डिजिटल कैमरा तथा 991 वीडियो कैमरा की व्यवस्था की गई है। (आईएएनएस)

No related posts found.

No related posts found.