UP Election 2022: यूपी में पहले चरण के 58 सीटों के लिए शुरू हुआ नामांकन, जानें गाइडलाइन

उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुवान के पहले चरण के लिए नामांकन शुरू हो जाएगा। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 January 2022, 11:47 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन दाखिल करने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव के पहले चरण में राज्य के 11 जिलों के शामली, मेरठ, मुजफ्फरनगर, बागपत, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, बुलंदशहर, मथुरा, आगरा और अलीगढ़ की कुल 58 सीटों के लिए आज से नामांकन दाखिल करना शुरू हो जाएगा। 

इन 58 सीटों में से नौ सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं। इन सीटों पर नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 जनवरी 2022 है। वहीं 24 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 27 जनवरी तक नाम वापस लिए जा सकेंगे।

चुनाव आयोग ने कहा कि उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों के लिए सात चरणों में मतदान 10 फरवरी से शुरू होगा। राज्य में सात चरणों में 10, 14, 20, 23, 27 और 3 और 7 मार्च को मतदान होगा। मतों की गिनती 10 मार्च को होगी।

कोरोना के नए मामलों में हो रही वृद्धि को देखते हुए, भारत के चुनाव आयोग ने निर्देश दिया है कि चुनावों के लिए 15 जनवरी तक किसी भी शारीरिक राजनीतिक रैलियों और रोड शो की अनुमति नहीं दी जाएगी।