उप्र : नशे की हालत में पति ने पत्नी की चाकू घोंपकर हत्या की

नगर के कीटगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत धैकार बस्ती में मंगलवार की रात नशे की हालत में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की कथित तौर पर चाकू घोंपकर हत्या कर दी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 15 November 2023, 12:43 PM IST
google-preferred

प्रयागराज: नगर के कीटगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत धैकार बस्ती में मंगलवार की रात नशे की हालत में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की कथित तौर पर चाकू घोंपकर हत्या कर दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कीटगंज थाना की प्रभारी (एसएचओ) रजनी ने बताया कि मंगलवार देर रात धैकार बस्ती में एक व्यक्ति ने चाकू घोंपकर अपनी पत्नी की कथित तौर पर हत्या कर दी। मृतका की पहचान ममता बंसल (35) के रूप में हुई है। पुलिस को आज सुबह छह बजे इस घटना की सूचना मिली।

उन्होंने बताया कि बस्ती के लोगों से पूछताछ में पता चला कि पति-पत्नी दोनों को ही शराब की लत थी और कल रात किसी विवाद को लेकर ममता के पति मन्नू बंसल ने उसके पेट में चाकू घोंप दिया जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मृत्यु हो गई।

मृतका के परिजनों की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है और आरोपी पति को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

No related posts found.