CM Yogi Visit: सीएम योगी बोले- थर्ड वेब से निपटने को हर जिले में पीडियाट्रिक ICU, ब्लैक फंगस की रोकथाम पर एडवाजरी जारी

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण के बीच सीएम योगी ने आज राज्य के पांच जिलों के लिये अपने दो दिवसीय दौरे की शुरूआत की। इस मौके पर वह कोरोना से निपटने के लिये कई खास निर्देश भी अधिकारियों को दिये। पूरी रिपोर्ट

गौतमबुद्ध नगर के ग्राम छपरौली के  स्वास्थ्य केंद्र निरीक्षण करते सीएम योगी
गौतमबुद्ध नगर के ग्राम छपरौली के स्वास्थ्य केंद्र निरीक्षण करते सीएम योगी


नोएडा: उत्तर प्रदेश में जारी कोरोना संकट के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज से अपने दो दिन के दौरे पर है। कोरोना रोकथाम समेत स्थिति का जायजा लेने के लिये वे इन दो दिनों में पांच जिलों का दौरा करेंगे। दौरे की शुरूआत करते हुए सीएम योगी आज सुबह गौतमबुद्धनगर जिले में पहुंचे। सीएम योगी का हेलीकॉप्टर आज सुबह पहले हिंडन एयरबेस उसके बाद नोएडा के बॉटनिकल गार्डन हेलीपैड पर उतरा। गौतमबुद्धनगर के बाद सीएम योगी मेरठ के लिये रवाना हुए।

सीएम योगी ने कहा कि कोविड-19 की थर्ड वेव में बच्चों के चपेट में आने की आशंका व्यक्त की जा रही है। इसके लिये सरकार द्वारा तैयारी पूरी कर ली गई है। इसलिए हर एक जनपद व मेडिकल कॉलेज में पीडियाट्रिक ICU तैयार करने के लिए कहा गया है।

सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश के कुछ पोस्ट कोविड-19 पेशेंट्स में ब्लैक फंगस की बीमारी सामने आई है। यूपी में ब्लैक फंगस को लेकर सीएम योगी ने कहा कल सरकार ने इससे संबंधित एक एडवाइजरी जारी की है। इस संबंध में वर्चुअल ट्रेनिंग का एक कार्यक्रम जिला हॉस्पिटल के चिकित्सकों, CMO व अन्य के साथ आयोजित किया गया है। ब्लैक फंगस पर जन जागरूकता का व्यापक अभियान चलना चाहिए। इस बीमारी के उपचार की व्यवस्था हर जनपद में उपलब्ध कराने के लिए तत्परता से कार्य किया जा रहा है। 

उन्होंने कहा कि गौतमबुद्ध नगर में 03 नए ऑक्सीजन प्लांट स्वीकृत हुए हैं। यह प्लांट जनपद को ऑक्सीजन की आपूर्ति के मामले में आत्मनिर्भर बनाएंगे। 

इससे पहले अपने दो दिवसीय दौरे की शुरूआत करते हुए सीएम योगी का काफिला इंदिरा गांधी कला केंद्र पहुंचा। नोएडा के सेक्टर छह स्थित इंदिरा गांधी कला केंद्र मीडिया वैक्सीनेशन सेंटर में सीएम योगी ने निरीक्षण किया। सीएम योगी ने जनपद गौतमबुद्ध नगर के ग्राम छपरौली के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का स्थलीय निरीक्षण भी किया। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित स्वास्थ्यकर्मियों से वार्ता की। आंगनबाड़ी वर्करों से संवाद भी किया और टीकाकरण समेत अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

सीएम योगी ने मीडिया कर्मियों के लिए वैक्सीनेशन कार्ड का किया वितरण

सीएम योगी ने नोएडा सेक्टर-6 स्थित वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने मीडिया प्रतिनिधियों के लिए संचालित विशेष टीकाकरण अभियान के लाभार्थियों को वैक्सीनेशन कार्ड वितरित किए।

एनटीपीसी सभागार में प्रतिनिधियों के साथ बैठक करते हुए सीएम योगी ने कहा कि यूपी में तेजी से टीकाकरण हो रहा है। यूपी में टीकाकरण और तेज करेंगे। यूपी में युद्धस्तर पर टीकाकरण होगा। गांवों में संक्रमण रोकने का काम जारी है। यूपी में कोरोना मामलों में लगातार गिरावट जारी है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में सक्रिय मामलों में लगातार कमी हुई है, प्रदेश का पॉजिटिविटी रेट 22 फीदसी तक गया था और आज ये 5 फीसदी से कम है। 

सीएम ने कहा कि कोई भी कोविड-19 को सामान्य फ्लू न मानें। इसके प्रति जागरूकता और लोगों के संबल को बनाए रखें। मास्क जरूर लगाएं और दो गज की दूरी का पालन करें।टीम भावना के साथ हम इस लड़ाई को जीतने और प्रत्येक व्यक्ति को सुरक्षित रखने में सफल होंगे।

 










संबंधित समाचार