सीएम योगी आदित्यनाथ आज पहुचेंगे दिल्ली, करेंगे पीएम मोदी से मुलाकात
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शाम दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी से मुलाकात करेंगे। इस दौरान उनके बीच यूपी से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा होगी।
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज दिल्ली दौरे पर आने वाले हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक सीएम 6.30 बजे राजधानी के आईजीआई एयरपोर्ट पर पहुचेंगे। इसके बाद रात 8 बजे वे प्रधानमंत्री मोदी से मिलेंगे। इस दौरान उन दोनों के बीच कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी। इस दौरान आगामी फूलपुर और गोरखपुर में होने वाले लोक सभा उप चुनाव के प्रत्याशियों पर चर्चा होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें |
UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी की मुलाकात, जानिये दोनों के बीच क्या हुई बात
इसके अलावा कासगंज की ताजा हिंसा और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के साथ मन-मुटाव को सुलझाने जैसे विषयों पर भी चर्चा की संभावना है।
योगी यूपी में चल रही विकास योजनाओं और फरवरी में होने जा रहे इन्वेस्टर्स समिट पर भी चर्चा करेंगे।
यह भी पढ़ें |
सीएम योगी रविवार को दिल्ली में, पीएम से करेंगे मुलाकात
योगी और मोदी की इस मुलाकात को यूपी की राजनीति के लिहाज से कई मायनों में काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।