निकाय चुनाव के लिए गंभीर सीएम योगी, मतदाता सूची ठीक कराने का दिया आदेश

डीएन संवाददाता

नगर निकाय चुनाव को लेकर सीएम योगी गंभीर नजर आए। वाराणसी में जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारियों को मतदाता सूची सही कराने का आदेश दिया।

वाराणसी में सीएम योगी आदित्यनाथ
वाराणसी में सीएम योगी आदित्यनाथ


वाराणसी: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव में बंपर जीत के साथ भाजपा ने सरकार बनाई है। इसके बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ध्यान निकाय चुनाव पर है। नगर निकाय के चुनाव के लिए सीएम बेहद गंभीर है। वाराणसी के सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों व पदाधिकारियों की बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि निकाय चुनाव के मद्देनजर वर्तमान में जो पुनरीक्षित मतदाता सूची जारी हुई है, उसमें भारी गड़बड़ी की गई है। सूची में हजारों मतदाताओं के नाम गायब हैं। अब मौका मिला है, आप लोग मतदाता सूची को दुरुस्त करवाएं और घर-घर जाकर छूटे नाम दर्ज कराएं।

यह भी पढ़ें: अल्पसंख्यकों को झटका देने जा रही है योगी सरकार, खत्म करेगी 20 प्रतिशत कोटा..

योगी ने कहा कि निकाय चुनाव में जीत के संकल्प के साथ मैदान में उतरें। इसके लिए नगर विकास की योजनाओं को गति दिलाने के साथ ही जनता तक पहुंचाने की कवायद में पुरजोर जुट जाएं। मुख्यमंत्री ने संकेत दिए कि 15 दिनों के अंदर लेवल टू व थ्री के अफसरों की लिस्ट जारी कर उनके तबादले की कार्यवाही शुरू हो जाएगी। इसमें नगर निगम, शिक्षा व जल निगम विभाग के अफसर प्रमुख रूप से होंगे।










संबंधित समाचार