म्यांमार दौरे पर व्यस्तता भरा रहा योगी का पहला दिन, लोकेश मुनि से हुई मुलाकात, महिलाओं ने बांधी राखी

डीएन संवाददाता

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के म्यांमार दौरे का पहला दिन काफी व्यस्ता भरा रहा। वे आज विवेकानंद फाउंडेशन की ओर से आयोजित सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

म्यांमार पहुंचे योगी आदित्यनाथ
म्यांमार पहुंचे योगी आदित्यनाथ


नैप्यीदा (म्यांमार): उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज विवेकानंद इंटरनेशनल फाउंडेशन की ओर से 'वैश्विक शांति और पर्यावरण' विषय पर आयोजित सम्मेलन को मुख्य अतिथि के रुप में संबोधित करेंगे। 

नैप्यीदा में योगी का स्वागत करते लोग

इससे पहले शनिवार को उनका म्यांमार की राजधानी नैप्यीदा पहुंचने पर बड़ी संख्या में भारतीय समुदाय के लोगों ने स्वागत किया।

यूपी सीएम को पुस्तक भेंट करते जैन संत लोकेश मुनि

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक यहां उनकी मुलाकात जैन संत आचार्य लोकेश मुनि से भी हुई। जहां दोनों ने काफी देर तक धर्म औऱ दर्शन संबंधी विभिन्न विषयों पर बातचीत की।

योगी के साथ भारत सरकार के गृह राज्यमंत्री किरेन रिजिजू भी विदेश यात्रा पर गये हैं। 

कार्यक्रम को संबोधित करते योगी

यहां योगी ने सितागु इंटरनेशनल बुद्धिस्ट अकादमी की ओर से आयोजित संवाद-२ कार्यक्रम के दौरान सनातन धर्म सेवा संघ के कार्यक्रम को संबोधित किया।

महिलाओं ने बांधी राखी

यहां राष्ट्रीय सेवा समिति की सदस्याओं और भारतीय समुदाय की महिलाओं ने योगी को राखी बांधकर उनका स्वागत किया। 

योगी के साथ भारतीय समुदाय के लोग

आदित्यनाथ अपनी म्यामांर यात्रा समाप्त कर सोमवार दोपहर 12 बजे दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे।










संबंधित समाचार