सीएम योगी दो दिन के हिमाचल प्रदेश दौरे पर, कई चुनावी सभाओं में करेंगे शिरकत

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज से हिमाचल प्रदेश के दो दिन दौरे पर हैं। सीएम योगी विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के पक्ष में जनसभाओं को संबोधित करेंगे, वह हिमाचल में भाजपा के चुनावी कैंपेन के लिये स्टार प्रचारक भी हैं।

 सीएम योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)
सीएम योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)


लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज से हिमाचल प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ हिमाचल में होने जा रहे विधान सभा चुनाव के लिये पार्टी के प्रमुख प्रचारक भी हैं। वह हिमाचल में विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के पक्ष में जनसभाओं को संबोधित भी करेंगे।

यह भी पढ़ें | योगी आदित्यनाथ का दावा बीजेपी को दो तिहाई बहुमत मिलेगा

हिमाचल प्रदेश में मतदान नौ नवंबर को होंगे। इसीलिये भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंकने की तैयारी कर ली है। बीजेपी हिमाचल प्रदेश में सत्ता पाने के लिये कोई भी कसर बाकी नही छोडना चाहती। इसीलिये भाजपा के फायरब्रांड नेता और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभाएं भी कराई जा रही है। पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह भी चुनाव प्रचार करने के लिये मैदान में खड़े उतरे है।

यह भी पढ़ें | यूपी सीएम की रेस में सबसे आगे हैं योगी आदित्यनाथ

सीएम योगी पहले रेनुका में जनसभा करेगें उसके बाद आरकी और कारसोंग में भी जनसभा करेंगे। करेंगे। कल (सोमवार) को वह नालागढ़, नागरोटा और दादासिबा में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। हिमाचल प्रदेश में सीएम योगी की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं।
 










संबंधित समाचार