सीएम योगी आदित्यनाथ ने बैसाखी के पर्व पर गुरुद्वारे पहुंचकर टेका मत्था

पूरे देश में बैसाखी का पर्व बड़े ही धूम धाम से मनाया जा रहा है इस अवसर पर यूपी के सीएम महंथ योगी आदित्यनाथ लखनऊ के याहियागंज गुरुद्वारे पहुंचे जहां उन्होंने मत्था टेका और गुरुद्वारे में बैठकर पाठ भी सुना।

Updated : 13 April 2017, 2:23 PM IST
google-preferred

लखनऊ: योगी आदित्यनाथ गुरुवार को बैसाखी के पर्व पर राजधानी के ऐशबाग स्थित यहियागंज गुरुद्वारे में मत्था टेकने पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने बैसाखी की बधाई देते हुए कहा कि हम आपके साथ हमेशा खड़े रहेंगे। योगी ने बताया कि बैसाखी भक्ति और शक्ति का अद्भुत संगम है। इस परंपरा को आगे बढ़ाने की जरूरत है। महापुरुषों को विवाद का हिस्सा नहीं बनने देना चाहिए।

योगी के संबोधन की ख़ास बातें..

1.    हमें उन संदेशों को अपने जीवन में आत्मसात कैसे करें इसपर काम करना चाहिए
2.    आने वाली पीढियों को त्याग और सेवा का संदेश देना चाहिए
3.    हम सब को खुद को किसी विवाद का हिस्सा नहीं बनने देना चाहिए

4.    जिस तरह से सिख समुदाय के लोग प्रेम से रहते हैं और भी समुदायों को प्रेरणा लेनी चाहिए।
5.    सभी को एक जुट रहना चाहिए, नहीं तो कभी प्रगति नहीं होगी
6.    सिख परम्परा ने देश को एक सूत्र में बांधने का काम किया है

 

Published : 
  • 13 April 2017, 2:23 PM IST

Related News

No related posts found.