यूपी निकाय चुनाव: बलिया में सपा MLA के बागी तेवर, पार्टी उम्मीदवार के खिलाफ किया ये काम
बलिया जिले के सिकंदरपुर विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक एवं पूर्व मंत्री मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी ने विद्रोही तेवर दिखाते हुए पार्टी के घोषित उम्मीदवार के विरोध में निर्दलीय उम्मीदवार को चुनाव लड़ाने की घोषणा की है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
बलिया: बलिया जिले के सिकंदरपुर विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक एवं पूर्व मंत्री मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी ने विद्रोही तेवर दिखाते हुए पार्टी के घोषित उम्मीदवार के विरोध में निर्दलीय उम्मीदवार को चुनाव लड़ाने की घोषणा की है।
सिकंदरपुर नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए सपा ने दिनेश चौधरी को उम्मीदवार बनाया है जबकि विधायक रिजवी ने उनके विरुद्ध निर्दलीय उम्मीदवार भीष्म यादव को अपना समर्थन दिया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सपा विधायक रिजवी ने सिकंदरपुर में संवाददाताओं से बातचीत में सिकंदरपुर नगर पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर विद्रोही तेवर दिखाते हुए कहा, ‘‘पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक में तय हुआ था कि भीष्म यादव सिकंदरपुर नगर पंचायत अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ेंगे। जिला स्तर पर बनी चयन समिति ने भीष्म यादव के नाम पर मुहर लगाई और हम लोग उन्हें उम्मीदवार घोषित किए जाने को लेकर आश्वस्त थे।’’
विधायक ने आरोप लगाया, ‘‘सपा की रणनीति से घबराकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने साजिश रचने का कार्य किया। पार्टी के एक स्थानीय नेता ने भाजपा के एक पूर्व विधायक के साथ मिलकर भाजपा को विजयी बनाने के लिए षड्यंत्र रचा तथा दिनेश चौधरी को ‘डमी’ उम्मीदवार के रूप में पार्टी का चुनाव चिन्ह दिलवा दिया।’’
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: बलिया में सपा विधायक पर लगा ये गंभीर आरोप, जान से मारने की भी धमकी
उन्होंने यह भी कहा, ‘‘अफवाह है कि हमारे नेताओं को कुछ पैसा भी दिया गया है। हमारी पार्टी के कुछ तथाकथित लोगों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को गुमराह किया है।’’
रिजवी ने ऐलान किया, ‘‘भीष्म यादव चुनाव लड़ेंगे तथा पार्टी के सभी लोग इनका समर्थन करेंगे।’’
इस सिलसिले में सपा के जिलाध्यक्ष राज मंगल यादव ने ‘पीटीआई-भाषा’ से बातचीत में सपा विधायक रिजवी के आरोप को बेबुनियाद करार देते हुए इसे खारिज कर दिया।
यादव ने कहा, ‘‘टिकट वितरण राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम की सहमति के बाद किया गया है। सपा के बड़े नेता से लेकर सभी कार्यकर्ताओं का कर्तव्य सपा उम्मीदवार को जीत दिलाने का है।’’
यह भी पढ़ें |
आजमगढ़ में दर्दनाक सड़क हादसा, 7 लोगों की मौके पर मौत
जिलाध्यक्ष ने कहा, ‘‘यदि कोई ऐसा नहीं करता तो माना जाएगा कि वह अनुशासनहीनता कर रहा है। जरूरत पड़ेगी तो पार्टी ऐसे लोगों के विरुद्ध कार्रवाई करेगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मोहम्मद रिजवी दिमागी उलझन में इस तरह का बयान दे रहे हैं।’’
उल्लेखनीय है कि सिकंदरपुर नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए सपा के अधिकृत उम्मीदवार दिनेश चौधरी के खिलाफ निर्दलीय उम्मीदवार भीष्म यादव ने अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है।