यूपी के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा 7 दिनों की छुट्टी पर, इसी महीने में है रिटायरमेंट, जानिये कौन देखेगा उनका कामकाज

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा साप्ताहिक अवकाश पर चले गये हैं। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये पूरा अपडेट

Updated : 7 December 2023, 1:54 PM IST
google-preferred

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा 7 दिनों के अवकाश पर चल गये हैं। राजस्थान में होने वाली पारिवारिक शादी समारोह में हिस्सा लेने के लिये उन्होंने सप्ताह भर की छुट्टी ली है। 

डाइनामाइट न्यूज़ को मिली खास जानकारी के मुताबिक मुख्य सचिव (सीएस) दुर्गा शंकर मिश्रा की अनुपस्थिति में कृषि उत्पादन आयुक्त मनोज कुमार सिंह के पास सीएस का चार्ज रहेगा। यानी सात दिनों को मनोज कुमार सिंह यूपी के मुख्य सचिव का काम देखेंगे।

बता दें कि 1984 बैच के सीनियर आईएएस अफसर दुर्गा शंकर मिश्रा का कार्यकाल 31 दिसंबर को खत्म हो रहा है। सरकार ने उन्हें दो बार एक-एक साल का सेवा विस्तार दिया। 

जनवरी 2022 से दिसबंर 2022 तक उन्हें पहला और जनवरी 2023 से दिसंबर 2023 तक के लिये उन्हें दूसरा सेवा विस्तार दिया गया है। 

दुर्गा शंकर मिश्रा के रिटारमेंट की तिथि करीब आने के साथ ही उनके तीसरे बार के सेवा विस्तार या राज्य में नये मुख्य सचिव के चयन व तैनाती को लेकर राज्य की नौकरशाही में चर्चाएं जोर पकड़ने लगी हैं।

Published : 
  • 7 December 2023, 1:54 PM IST

Related News

No related posts found.