उप्र : दलित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने आंबेडकर का जिक्र किया, सपा की आलोचना की

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी बी.आर. आंबेडकर के समावेशी विकास के सपने को साकार कर रही है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 18 October 2023, 10:16 AM IST
google-preferred

हापुड़: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी बी.आर. आंबेडकर के समावेशी विकास के सपने को साकार कर रही है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक दलित आउटरीच कार्यक्रम को संबोधित करते हुये मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी की आलोचना की और दावा किया कि जिन लोगों ने दलित ‘‘उत्पीड़न’’ किया है, वे अब आंबेडकर और कांशी राम के आदर्शों के बारे में बात कर रहे हैं।

योगी की यह टिप्पणी प्रदेश के हापुड़ में भाजपा के ‘अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति सम्मेलन’ में आई।

पार्टी के एक वरिष्ठ पदाधिकारी के अनुसार, यह आयोजन आने वाले दिनों में राज्य भर में आयोजित किए जाएंगे।

 

Published : 
  • 18 October 2023, 10:16 AM IST

Related News

No related posts found.