

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने यूपी बोर्ड की इण्टरमीडिएट और हाई स्कूल की परीक्षा के परिणाम आज घोषित कर दिये हैं। होनहार सोनू गौड़ महराजगंज का टॉपर बना है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
महराजगंज: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने शनिवार को हाईस्कूल और इण्टरमीडिएट बोर्ड परीक्षा के परिणाम जारी कर दिये हैं। यूपी बोर्ड परीक्षा में महराजगंज जिले का भी डंका बजा। परतावल के छात्र सोनू गौड़ ने 10वीं बोर्ड परीक्षा में 94.50 फीसदी अंक प्राप्त कर महराजगंज जिले में बोर्ड परीक्षा में पहला स्थान प्राप्त किया है।
होनहार सोनू गौड़ पंचायत इंटर कॉलेज परतावल का छात्र है। सोनू ने 94.50 फीसद अंक प्राप्त कर जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है।
महराजगंज जनपद में दूसरे स्थान पर एसवीएम मथुरानगर के आकाश यादव व आरपीआइसी इंटर कॉलेज सिसवा बाजार के नवनीत प्रजापति रहे। दोनों ने समान 94.17 प्रतिशत अंक प्राप्त किये है।
आरपीआइसी इंटर कॉलेज के ही अमित कुमार कुशवाहा ने 93.67 प्रतिशत अंक के साथ जनपद में तीसरे स्थान पर हैं।
No related posts found.