Site icon Hindi Dynamite News

UP Board Result: 56 लाख छात्र, 3.5 करोड़ कापियां, 1.2 लाख टीचर्स.. यूपी बोर्ड का रिजल्ट साढ़े 12 बजे

उत्तर प्रदेश की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम अबसे थोड़ी देर बाद घोषित किये जाएंगे। इस बार परीक्षा में साढे 56 लाख से अधिक छात्र शामिल हुए थे, जानिये रिजल्ट के बारे में सब कुछ डाइनामाइट न्यूज़ पर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
UP Board Result: 56 लाख छात्र, 3.5 करोड़ कापियां, 1.2 लाख टीचर्स.. यूपी बोर्ड का रिजल्ट साढ़े 12 बजे

लखनऊ: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की 10वीं और 12वीं परीक्षा का परिणाम अबसे थोड़ी देर में जारी किया जाने वाला है। परिणाम घोषित किये जाने से पहले डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा प्रेस कांफ्रेंस करेंगे। 

इस बार यूपी बोर्ड परीक्षा 2020 में कुल 56,89,622 छात्र शामिल हुए थे। छात्रों की कुल 3.5 करोड़ कापियां 1.2 लाख टीचर्स द्वारा जांची गयी।  

कोरोना महामारी और लॉकडाउन के बाद भी समय पर बोर्ड परीक्षाओं की घोषणा करना यूपी सरकार की उपलब्धि मानी जा रही है।

यूपी बोर्ड परीक्षा के उम्मीदवार आद दोपहर 12.30 बजे के बाद सरकारी वेबसाइट upmsp.edu.in और upmspresults.up.nic.in पर अपना परीक्षा परिणाम चेक कर सकते हैं।

गौरतलब है कि राज्य में यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं क्लास की परीक्षाएं 18 फरवरी से 6 मार्च, 2020 तक आयोजित की गयी थी लेकिन कोरोना महामारी और लॉकडाउन के कारण उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का काम रुक गया था। इस वजह से अप्रैल या मई में आने वाले यूपी बोर्ड के रिजल्ट में देरी हो गई और अब यह रिजल्ट आज जारी किया जा रहा है। 

 

Exit mobile version