

उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित किया जा चुका है और अनुराग मलिक सबसे ज्यादा अंक प्राप्त करके यूपी में 12वीं के टॉपर बने हैं। देखिये उनका खास इंटरव्यू..
मेरठ: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा यूपी बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे घोषित कर दिये हैं। इस बार हाईस्कूल में 83.31 फीसदी परीक्षार्थी सफल हुए जबकि इंटरमीडिएट में 74.63 फीसद विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। बोर्ड परीक्षा में 10वीं और 12वीं के दोनों टापर्स बागपत जिले से हैं।
यूपी बोर्ड की 12वीं कक्षा के टॉपर बने बागपत निवासी अनुराग मलिक ने पूरे राज्य में सबसे ज्यादा 97 प्रतिशत अंक प्राप्त किये।
परीक्षा परिणाम के बाद एक खास बातचीत में अनुराग ने बताया कि वह बड़ा होकर आईएएस अफसर बनकर समाज और देश के लिये कुछ बड़ा करना चाहते है। अपनी इस सफलता पर उनका कहना है कि वह हर दिन लगभग 15 घंटे पढाई करते थे, जिसका नतीजा आज सभी के सामने हैं।
अनुराग कहते हैं कि उनके पिता की बागपत में ही एक इलैक्ट्रॉनिक शॉप है। घर वाले भी उन्हें हमेशा पढने के लिये प्रेरित करते रहते थे। मध्यम वर्गीय परिवार से ताल्लुक रखने वाले होनहार अनुराग ने भौति विज्ञान में सबसे ज्यादा 99 प्रतिशत अंक हासिल किये।
No related posts found.