Site icon Hindi Dynamite News

UP Board Practical Exam: यूपी बोर्ड के प्रक्टिकल एग्जाम में अब तक कई परीक्षार्थी अनुपस्थित, कारण जानने में जुटा विभाग

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की माध्यमिक और इंटरमीडिएट का प्रक्टिकल एग्जाम सोमवार से शुरू हुआ। तीन दिन से चल रहे यूपी बोर्ड के प्रक्टिकल एग्जाम कई परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
UP Board Practical Exam: यूपी बोर्ड के प्रक्टिकल एग्जाम में अब तक कई परीक्षार्थी अनुपस्थित, कारण जानने में जुटा विभाग

नोएडा: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की माध्यमिक और इंटरमीडिएट का प्रक्टिकल एग्जाम सोमवार से शुरू हुआ। लेकिन गुरुवार तक गौतम बुद्ध नगर जिले में 251 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए।

फिलहाल विभाग तीन दिन तक चले प्रयोगात्मक परीक्षा में इन परीक्षार्थियों के अनुपस्थित रहने के कारण को पता करने का प्रयास कर रहा है।

जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि 30 जनवरी 2023  से शुरू हुई प्रयोगात्मक परीक्षा में अब तक 251 परीक्षार्थी शामिल नहीं हुए। विभाग ये समझ नहीं पा रहा है कि आखिर पंजीकरण कराने के बाद इन परीक्षार्थियों ने किस वजह से परीक्षा छोड़ी है। 

उन्होंने आगे कहा कि, ऐसा मुमकिन है कि इन परीक्षार्थियों को परीक्षा कार्यक्रम की जानकारी नहीं हुई है। संभव है उन्हें एक और मौका दिया जाए। 

गुरुवार को यूपी में रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, भौतिक विज्ञान, भूगोल, ऑटोमोबाइल आदि की प्रयोगात्मक परीक्षा हुई थी। इसमें कुल 3000 विद्यार्थी शामिल होने थे। 

बता दें कि, यूपी बोर्ड की माध्यमिक और इंटरमीडिएट की मुख्य परीक्षा 16 फरवरी से शुरू होगी। 

Exit mobile version