यूपी बोर्ड की हाईस्कूल-इंटर परीक्षाएं 6 फरवरी से 10 मार्च तक

माध्यमिक शिक्षा परिषद ने वर्ष 2018 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। परीक्षाएं 6 फरवरी से शुरू होकर 10 मार्च तक चलेंगी। इस बार दोनो बोर्ड परीक्षाओं में कुल 67 लाख 29 हजार 540 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

Updated : 28 October 2017, 12:09 PM IST
google-preferred

इलाहाबाद : यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। परीक्षाएं 6 फरवरी से शुरू होकर 10 मार्च तक चलेंगी। यूपी बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव ने परीक्षा कार्यक्रम घोषित करते हुए बताया कि इस बार हाईस्कूल की परीक्षाएं 14 दिन चलेंगी और 22 फरवरी को समाप्त हो जाएंगी, जबकि इंटरमीडिएट की परीक्षा 25 दिन चलेंगी और 10 मार्च को समाप्त होगी।

माध्यमिक शिक्षा परिषद की सचिव नीना श्रीवास्तव ने बताया कि इस बार हाईस्कूल की परीक्षा में 37 लाख 12 हजार 508 व इंटरमीडिएट में 30 लाख 17 हजार 32 यानी कि कुल 67 लाख 29 हजार 540 परीक्षार्थी शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि इस बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन एवं उप मुख्यमंत्री एवं माध्यमिक शिक्षा मंत्री डॉ.दिनेश शर्मा के निर्देशन में परीक्षा कार्यक्रम तैयार किया गया।

इस बार परीक्षायें पूरी तरह नकल विहीन होंगी। इसके लिये सभी परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाये जा रहे हैं। यह कार्य बहुत ही जल्द पूरा कर लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि परीक्षाएं नकल विहीन हों, इसका अनुपालन हर हाल में होना चाहिये। 

Published : 
  • 28 October 2017, 12:09 PM IST

Related News

No related posts found.