UP Board Exam Result: यूपी बोर्ड रिजल्ट में गड़बड़ी की शिकायत इस तरह दर्ज करा सकते हैं छात्र, जानिये कैसे होगी सुनवाई

डीएन ब्यूरो

यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा 2022 का परिणाम जारी करने के बाद उसके परिणाम से जुड़ी छात्रों की शिकायतों को दूर करने की भी तैयारी कर ली है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

रिजल्ट में गड़बड़ी की शिकायत के लिए ग्रीवांस सेल बना
रिजल्ट में गड़बड़ी की शिकायत के लिए ग्रीवांस सेल बना


लखनऊ: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 18 जून को हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा 2022 का परिणाम जारी किए थे। यूपी बोर्ड ने परीक्षा के परिणाम जारी करने के बाद से परिणाम को लेकर छात्रों की शिकायतों को दूर करने की भी तैयारी कर ली गई है। 

दरअसल यूपी बोर्ड मुख्यालय सहित राज्य के सभी पांच क्षेत्रीय कार्यालयों में शिकायत प्रकोष्ठ यानी (ग्रीवांस सेल) को गठित किया गया है। परीक्षार्थी परिणाम को लेकर अपनी शिकायत ग्रीवांस सेल में दर्ज करवा सकते हैं।

यूपी बोर्ड द्वारा गठित किया गया ग्रीवांस सेल बुधवार से काम करना शुरू कर देगा।

ग्रीवांस सेल के बारे में बताते हुए यूपी बोर्ड सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने कहा कि मेरठ, बरेली, गोरखपुर, वाराणसी और प्रयागराज क्षेत्रीय कार्यालयों में परीक्षार्थी ऑइनलाइन या कार्यालय में जाकर या फिर रजिस्टर्ड डाक से अपनी शिकायत ग्रीवांस सेल भेज सकते हैं। जिसके बाद ग्रीवांस सेल की टीम द्वारा शिकायतों का तेजी से निस्तारण किया जाएगा। 










संबंधित समाचार