Site icon Hindi Dynamite News

UP Board 10th-12th Result: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के रिजल्ट का इंतजार खत्म, छात्र यहां देख सकेंगे अपना रिजल्ट

माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश की घोषणा के बाद यूपी बोर्ड से जुड़े लाखों छात्रों का रिजल्ट का इंतजार खत्म हो गया है। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में पढ़िये यूपी बोर्ड के रिजल्ट से जुड़ा बड़ा ताजा अपडेट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
UP Board 10th-12th Result: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के रिजल्ट का इंतजार खत्म, छात्र यहां देख सकेंगे अपना रिजल्ट

लखनऊ: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने यूपी बोर्ड के छात्रों के लिये बड़ा ऐलान किया है। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटर के रिजल्ट की घोषणा कर दी गई है।  यूपीएमएसपी यानि यूपी बोर्ड की 10वीं, 12वीं के परीक्षा परिणाम आज दोपहर बाद 3:30 बजे जारी किए जाएंगे। इसके साथ ही लाखों छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है।

यूपी बोर्ड के नतीजे देखने के लिये आप डाइनामाइट न्यूज के साथ बने रह सकते हैं। हम आपको बताएंगे कि आप अपना संपूर्ण परीक्षा परिणाम किस तरह देख सकते हैं। 

यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं में इस समय लगभग 56 लाख स्‍टूडेंट्स है, ये सभी आज दोपहर 3.30 बजे बाद अपना रिजल्‍ट देख सकेंगे। रिजल्‍ट की घोषणा दोपहर 3:30 बजे की जाएगी।

यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं में इस समय लगभग 56 लाख स्‍टूडेंट्स है, ये सभी आज दोपहर 3.30 बजे बाद अपना रिजल्‍ट देख सकेंगे। रिजल्‍ट की घोषणा दोपहर 3:30 बजे की जाएगी।

सभी छात्र और इच्छुक यूपी बोर्ड का रिजल्‍ट upmsp.edu.in तथा upresults.nic.in पर देख सकते हैं। 

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज के अध्यक्ष व शिक्षा निदेशक विनय कुमार पाण्डेय की ओर से यह सूचना जारी की गई।

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में इस साल करीब 56 लाख छात्रों ने नामांकन कराया था, जिनमें से 29,94,312 कक्षा 12वीं के छात्र हैं और 26,09,501 कक्षा 10वीं के छात्र हैं।

इस वर्ष हाईस्कूल का रिजल्ट 9वीं के 50% अंकों, 10वीं की प्री बोर्ड लिखित परीक्षा के 50% अंकों और 30% के आंतरिक मूल्यांकन में मिले वास्तविक अंकों को जोड़कर तैयार किया गया है। 

12वीं का रिजल्ट हाईस्कूल के कुल अंकों के औसत का 50%, 11वीं के 40% और 12वीं प्री बोर्ड के 10% को जोड़कर तैयार किया जाएगा। 10वीं में आंतरिक मूल्यांकन व 12वीं में प्रैक्टिकल के वास्तविक अंक जोड़े गए हैं।

Exit mobile version