बलरामपुर: 25 ताइक्वाण्डो खिलाडी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिये चयनित

डीएन संवाददाता

17 से 19 नवम्बर तक बरेली में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए जिले के 25 खिलाड़ियों का चयन हुआ है। खिलाड़ियों के चयन से यहां के तमाम स्कूलों समेत जनता में भारी उत्साह है।

प्रतियोगिता में  चयनित खिलाड़ी
प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी


बलरामपुर: बरेली जिले में होने वाली राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए जिले के 25 खिलाड़ियों का चयन हुआ है। यह प्रतियोगिता 17 से 19 नवंबर तक बरेली जिले में आयोजित होगी। खिलाड़ियों का चयन 4 व 5 नवम्बर को ट्रायल प्रतियोगिता में हुआ था।

 

 

यह भी पढ़ें: नेहरू के जन्मदिवस पर बलरामपुर के स्कूलों में खेल कूद का कार्यक्रम

बलरामपुर जिले के ताइक्वांडो टीम के कोच जियाउल हशमत ने बताया कि 17 से 19 नवम्बर तक बरेली में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा।

बरेली में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के माध्यम से उत्तर प्रदेश सब जूनियर, जूनियर तथा सीनियर वर्ग की टीम का चयन किया जाएगा। जो क्रमशः कर्नाटक के हुबली, बंगलुरु व उत्तराखंड के हरिद्वार में होने वाली राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में प्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व करेगी। विजय कुमार विश्वकर्मा व मोहम्मद रियाज को टीम का मैनेजर नियुक्त किया गया है।

 

 

यह भी पढ़ें: बलरामपुर: बाल दिवस पर बच्चों ने ग्राहकों को अपनी दुकानों से किया आकर्षित

जिले की चयन समिति के उपाध्यक्ष आलोक श्रीवास्तव, हारिस बिन खालिद (पूर्व ताइक्वांडो खिलाड़ी), जियाउल हशमत, नागेंद्र कुमार गिरी, हेमंत जायसवाल, विजेंद्र शर्मा आदि ने संयुक्त रूप से टीम को अधिक से अधिक स्वर्ण पदक लाने के लिए आशीर्वाद व शुभकामनायें दी।

यह भी पढ़ें: बलरामपुर: आंगनबाड़ी सहायिकाओं का प्रदर्शन 20 दिनो से जारी


सब जूनियर वर्ग में चयनित खिलाडी

आरुष यादव, विजय प्रकाश, मसीहुद्दीन, स्वप्निल श्रीवास्तव, मोहम्मद अहमद प्रिंस, श्रीराम यादव, सची कश्यप, स्मृति अग्रवाल, साक्षी विश्वकर्मा, पलक दुबे, सृष्टि यादव, शिवांगी मिश्रा तथा सोनम आनंद।

जूनियर वर्ग में चयनित खिलाडी 

कृष्ण कुमार पाल, बसंत कुमार गुप्ता, रवि प्रताप शर्मा, जैनेंद्र प्रताप सिंह,नफीस अख्तर तथा दिव्या गिरी है।

सीनियर वर्ग में चयनित खिलाडी

शिवांगी गिरी, अनन्या शर्म, सनदीपिका रावत, सुजीत कुमार, मोहम्मद शादाब हुसैन तथा आकाश गुप्ता का चयन हुआ है।
 










संबंधित समाचार