UP: अखिलेश यादव कल जाएंगे कानपुर, पुलिस कस्टडी में मारे गए बलवंत सिंह के परिवार से करेंगे मुलाकात

डीएन ब्यूरो

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सोमवार को कथित तौर पर पुलिस कस्टडी में मारे गये बलवंत सिंह के परिवार से मिलने जाएंगे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सोमवार को बलवंत सिंह के पीड़ित परिजनों को से मुलाकात करेंगे अखिलेश यादव
सोमवार को बलवंत सिंह के पीड़ित परिजनों को से मुलाकात करेंगे अखिलेश यादव


लखनऊ: कुछ दिन पहले कथित तौर पर पुलिस कस्टडी में मारे गये बलवंत सिंह के पाड़ित परिवार से मिलने के लिये समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सोमवार को कानपुर देहात जाएंगे। अखिलेश यादव बलवंत सिंह की पत्नी और अन्य परिजनों से मुलाकात के बाद जेल में बंद सपा विधायक इरफान सोलंकी से मिलने कानपुर शहर जाएंगे। इसक बाद अखिलेश यादव 22 दिसंबर को झांसी दौरे पर भी जाएंगे, जहां वे जेल में बंद पूर्व विधायक दीपनारायण से मुलाकात करेंगे। 

पुलिस कस्टडी में मारे गये बलवंत सिंह की पत्नी शालिनी सिंह ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को पत्र लिखा था, जिसमें उन्होंनें अखिलेश को कानपुर आने की गुहार लगाई थी। अखिलेश यादव कल पीड़ित शालिनी सिंह और उनके अन्य परिजनों से मिलेंगे और शोक संतप्त परिवार का ढ़ांढस बधाएंगे। 

बता दें कि उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में लूट के शक में हिरासत में लिये गये व्यापारी बलवंत सिंह की पुलिस कस्टडी में मौत का मौत हो गई थी। मृतक बलवंत सिंह के शरीर पर सिर से लेकर पैर तक 22 से ज्यादा चोट के निशान पाए गए। उसके शरीर का ऐसा कोई अंग नहीं था, जहां पर चोट के निशान नहीं पाए गए।

अखिलेश यादव कल ही कानपुर जेल में बंद सपा विधायक इरफान सोलंकी से मिलने कानपुर शहर भी जाएंगे और उनका हाल-चाल जानेंगे। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव 22 दिसंबर को झांसी दौरे पर भी जाएंगे। जहां वे  जेल में बंद पूर्व विधायक दीपनारायण से मुलाकात करेंगे।










संबंधित समाचार