उन्नाव: दो बाइकों आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत, तीन की मौत, जानिए पूरा मामला

उत्तर प्रदेश में उन्नाव जिले के हसनगंज कोतवाली क्षेत्र में दो बाइक सवारों के बीच सीधी भिड़ंत में तीन युवकों की मौत हो गयीजबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 23 April 2024, 10:03 AM IST

उन्नाव: उत्तर प्रदेश में उन्नाव जिले के हसनगंज कोतवाली क्षेत्र में दो बाइक सवारों के बीच सीधी भिड़ंत में तीन युवकों की मौत हो गयीजबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि बीती देर रात कस्बा अकबरपुर के पास दो बाईकों में आमने सामने की सीधी भिडंत की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को बाइक सवार घायल अवस्था मे सड़क पर मिले जिन्हे इलाज के लिये सीएचसी हसनगंज भेजा गया।

सीएचसी पहुंचने पर चिकित्सकों ने घायल हर्षवर्धन सिंह (20), विमलेश गौतम (20) और राजकुमार (25) को मृत घोषित कर दिया गया।

उन्होने बताया कि सचिन (19) को प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया जबकि एक अन्य घायल विकास सैनी उर्फ बंटी (22) के परिजन मौके पर पहुंचकर उसे मोहान में प्राइवेट अस्पताल ले गए जहां से उसको प्राथमिक उपचार देने के बाद घर भेज दिया गया।

Published : 
  • 23 April 2024, 10:03 AM IST