उन्नाव: आगरा एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसे में मां-बेटे समेत तीन की मौत, 3 घायल

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर उन्नाव के औरास क्षेत्र के सई नदी पुल के पास एक भयंकर सड़क हादसे में कार सवार मां-बेटे समेत तीन लोगों की मौत हो गयी, जबकि तीन लोग घायल हो गए। पूरी खबर…

Updated : 16 June 2018, 12:33 PM IST
google-preferred

उन्नाव: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर औरास क्षेत्र के सई नदी पुल के पास एक भयंकर सड़क हादसा सामने आया है। यहां एक जाइलो कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई, जिसमें कार सवार मां-बेटे समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी, जबकि तीन लोग घायल हो गए।

हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती करावाया है। मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। 

जानकारी के मुताबिक पुराना हनुमान मंदिर अलीगंज लखनऊ निवासी महंत गोपाल दास जाइलो कार में सवार होकर जयपुर से आगरा एक्सप्रेस-वे के रास्ते लखनऊ जा रहे थे। इस सड़क हादसे में कार पर सवार महिला निरुपमा और उनके बेटे के अलावा कार चला रहे गजेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि महंत और निरुपमा की दोनों बेटियां घायल हो गई। घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है।

Published : 
  • 16 June 2018, 12:33 PM IST

Related News

No related posts found.