UP Police: महिला सिपाही संग होटल में आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गए उन्नाव के CO निलंबित, जांच के आदेश, जानिये पूरा मामला

पारिवारिक वजहों से छुट्टी लेकर लापता हुए और बाद में महिला सिपाही के साथ होटल में पकड़े गये उन्नाव के सीओ के खिलाफ डीजीपी ने बड़ा एक्शन लिया है। सीओ कृपा शंकर कनौजिया को निलंबित कर दिया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 10 July 2021, 1:39 PM IST
google-preferred

लखनऊ: छुट्टी लेकर कानपुर के एक होटल में महिला सिपाही के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गये उन्नाव जनपद के बीघापुर क्षेत्र के सीओ कृपा शंकर कन्नौजिया के खिलाफ डीजीपी ने बड़ा एक्शन लिया है। डीजीपी की संस्तुति पर गृह विभाग ने सीओ को निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही शासन ने आचरण नियमावली के तहत सीओ के विरुद्ध विभागीय जांच के भी आदेश दे दिये है। 

बता दें कि कि उन्नाव के वीघापुर सीओ कृपा शंकर कनौजिया ने 6 जुलाई को एसपी उन्नाव से पारिवारिक वजहों से छुट्टी मांगी। लेकिन छुट्टी मंजूर होने के बाद सीओ घर जाने के बजाय कानपुर के एक होटल में पहुंच गये, जहां उनके साथ एक महिला सिपाही भी थी। दोनों को वहां आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया, जिसके बाद सीओ के खिलाफ निलंबन की यह कार्रवाई की गई। 

होटल पहुंचकर सीओ ने अपना सरकारी और निजी मोबाइल नंबर बंद कर दिया था। मोबाइल न मिलने से परेशान पत्नी ने एसपी उन्नाव को फोन करके घटना की जानकारी दी और मदद मांगी। किसी अनहोनी की आशंका में एसपी उन्नाव ने सर्विलांस टीम को लगाया। सीओ कृपा शंकर कनौजिया का मोबाइल नेटवर्क कानपुर में एक होटल में आकर बंद मिला। 

सर्विलांस टीम द्वारा बताये गये अंतिम मोबाइल लोकेशन के आधार पर उन्नाव पुलिस कानपुर के उस होटल पहुंची, जहां सीओ की अंतिम लोकेशन मिली थी। उन्नाव पुलिस होटल पहुंची। होटल में पूछताछ में पता चला कि सीओ साहब किसी महिला सिपागी के साथ वहां ठहरे हुए हैं। सीओ ने महिला सिपाही के साथ ही होटल में रात बिताई। पुलिस कर्मियों को कानपुर के होटल में सीओ और महिला सिपाही साथ मिले।

पुलिसकर्मियों ने सबूत के तौर पर उन्नाव पुलिस सीओ से जुड़े वीडियो अपने साथ ले गई। होटल में एंट्री करते समय सीओ और उनकी महिला मित्र सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए थे। मामला सामने आने के बाद डीजीपी मुख्यालय ने सीओ के विरुद्ध रिपोर्ट शासन को भेजी थी। अब डीजीपी की संस्तुति पर सीओ के निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ ही जांच के आदेश भी दिये गये हैं। 

Published : 
  • 10 July 2021, 1:39 PM IST

Related News

No related posts found.