Covid-19 in UP: यूपी में कोरोना संकट के बीच उन्नाव के 16 डॉक्टरों का सामूहिक इस्तीफा, जानिये पूरा मामला

डीएन संवाददाता

उत्तर प्रदेश में जारी कोरोना कहर के बीच उन्नाव के 16 डॉक्टरों ने सामूहिक इस्तीफा दे दिया है। हालांकि प्रशासन द्वारा इस्तीफा देने वाले चिकित्सकों से बातचीत की जा रही है लेकिन मामले ने तूल पकड़ लिया है। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

11 सामुदायिक और 5 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारियों का इस्तीफा
11 सामुदायिक और 5 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारियों का इस्तीफा


लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना के कहर के बीच स्वास्थ्य विभाग, सरकार समेत आम जनता को संकट में डालने वाली खबरें है। कोविड-19 के दौर में स्वास्थ्य विभाग की कथित व्यवस्थाओं और अफ़सरशाही से परेशान होकर उन्नाव के 16 डॉक्टरों ने सामूहिक इस्तीफा दे दिया है। डॉक्टरों के सामूहिक इस्तीफे से स्वास्थ्य विभाग, प्रशासन और सरकार सकते हैं। हालांकि जिला प्रशासन इन चिकित्सकों की समस्याएं सुनने के लिये आज गुरूवार को उनसे बीतचीत करने की तैयारी में है।

जानकारी के मुताबिक इस्तीफा देने वाले डॉक्टर कोरोना संकट के बीच दो प्रभारी चिकित्साधिकारियों पर कार्रवाई से आहत हैं। इस्तीफा देने वालों डॉक्टरों में 11 सामुदायिक और पांच प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारी शामिल है। सभी ने बुधवार को अपने-अपने पद से सामूहिक इस्तीफा दे दिया। बताया जाता है कि कोरोना संक्रमण में लगातार सेवाएं देने वाले ये डॉक्टर अफसरशाही और अव्यस्थाओं से खासा नाराज हैं।

इन सभी चिकित्सकों ने मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) की अनुपस्थिति में उनके कार्यालय में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी (एसीएमओ) डॉ.तन्मय कक्कड़ को त्यागपत्र सौंपे। उन्होंने प्रशासनिक पद छोड़ इलाज व अन्य व्यवस्थाएं यथावत संभालने की बात कही है।

डॉक्टरों द्वारा सामूहिक तौर पर इस्तीफा देने से अब प्रशासन में भी खासा हडकंप मचा हुआ है। देर रात जिलाधिकारी ने इस आशय का एक पत्र पोस्ट किया कि डॉक्टरों ने अपना इस्तीफा वापस ले लिया है। हालांकि कलेक्टर और इस्तीफा देने वाले डॉक्टरों के बीच आज गुरुवार की दोपहर बातचीत होगी।

अब सभी की नजरे इस बातचीत पर टिकी हुई है। यह देखने वाली बात होगी कि आखिर प्रशासन इस समस्या का किस तरह हल निकालाता है क्योंकि डॉक्टर खासे नाराज बताये जा रहे हैं।










संबंधित समाचार