यौन शोषण के आरोप में एक दिन के हिरासत में गए विश्वविद्यालय के प्राध्यापक, जानें पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

महिला सहकर्मी का यौन शोषण करने के आरोप में गिरफ्तार गुरुग्राम विश्वविद्यालय के एक प्राध्यापक को अदालत ने मंगलवार को एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


गुरुग्राम: महिला सहकर्मी का यौन शोषण करने के आरोप में गिरफ्तार गुरुग्राम विश्वविद्यालय के एक प्राध्यापक को अदालत ने मंगलवार को एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

आरोपी को आज शहर की एक अदालत के समक्ष पेश किया गया।

पुलिस ने बताया कि विश्वविद्यालय के ‘फार्मास्युटिकल विंग’ के पूर्व डीन धीरेंद्र कौशिक फरार थे, जिनके खिलाफ 29 अप्रैल को महिला सहायक प्राध्यापक का कथित तौर पर यौन शोषण करने को लेकर मामला दर्ज किया गया था।

पुलिस ने कहा कि उन्हें सूचना मिली की कौशिक विश्वविद्यालय के परिसर में सोमवार की दोपहर को आने वाले हैं। यहां सेक्टर-51 में स्थित महिला पुलिस थाना की प्रभारी सुमन सूरा के नेतृत्व में एक दल वहां पहुंचा लेकिन तबतक प्राध्यापक जा चुके थे। हालांकि, बाद में कार से फरार होने के दौरान उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, सहायक प्राध्यापक की शिकायत के मुताबिक, आरोपी जनवरी से ही उसके साथ दुर्व्यवहार और छेड़छाड़ कर रहा था।

शिकायत के आधार पर 29 अप्रैल को महिला पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 354 ए (यौन उत्पीड़न) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी।










संबंधित समाचार