महराजगंज: लक्ष्मीपुर के समीद की कहानी आपको भी करेगी हैरान, जानिये कैसे बने बेरोजगार युवाओं के प्रेरणास्रोत
जनपद के लक्ष्मीपुर ब्लाॅक निवासी ने गरीबी को कुछ इस तरह के नायाब तरीके से शिकस्त दी। पढें डाइनामाइट न्यूज की ये खास रिपोर्ट
लक्ष्मीपुर (महराजगंज): निसंदेह, देश में बड़ी संख्या में युवा बेरोजगारी की मार झेल रहे है लेकिन कई हौनहार युवा अपने बलबूते पर बेरोजगारी को न केवल मात दे रहे हैं बल्कि अन्य के लिये भी एक प्रेरणा भी बन रहे है।
जनपद में लक्ष्मीपुर ब्लाॅक के समीद खान पिछले तीन वर्षों से पढाई के साथ ही स्वरोजगार का जो तरीका अपना रहे है, वह लाखों युवाओं के लिये एक प्रेरणा भी है।
यह भी पढ़ें |
DN Exclusive: मिलिये इस ग्रामीण कलाकार से, जिसका हुनर आपको भी कर देगा तरोताजा, देगा नया जोश
दो लाख की कमाई
समीद खान ने 25 डिष्मिल जमीन किराए पर लेकर मशरूम की खेती करनी शुरू की। चूंकि एयर कंडीशन की सुविधा के लिए पैसे नहीं थे तो ठंड में इस खेती से दो लाख रूपए तक का मुनाफा कमा लेते हैं। इससे इनके पढाई और अन्य जरूरतों की भी पूर्ति हो जाती है।
क्यों कारगर है ठंड
समीद खान बताते हैं कि वैसे तो 12 महीने मशरूम की खेती की जा सकती है, लेकिन हमारे पास एसी की सुविधा नहीं है। इस कारण ठंड में इस व्यवसाय को करते हैं, जिससे साल भर की जरूरतें आसानी से पूरी हो जाती हैं।
यह भी पढ़ें |
बड़ी लापरवाही: महाराजगंज में पोल पर चढ़कर बिजली ठीक कर रहा लाइनमैन हुआ हादसे का शिकार
पढाई में भी अव्वल
समीद खान बीएससी और फार्मेसी की पढाई कर रहे हैं। यह बताते हैं कि सुबह-शाम मशरूम में पानी देता हूं और बाकी खाली समय में पढाई भी कर रहा हूं।
जहां चाह वहां राह
समीद खान ने डाइनामाइट न्यूज संवाददाता से हुई बातचीत में बताया कि तमाम ऐसे छोटे-छोटे कार्य हैं जो कम पूंजी में किए जा सकते हैं। जहां चाह है तो वहां राह मिल ही जाती है।