Face-off with China: केंद्रीय मंत्री की जनता से बड़ी अपील- इस तरह सिखाएं चीन को सबक, करें इनका बहिष्कार
लद्दाख की गलवान घाटी में हिंसक झड़प में देश के 20 वीर जवानों की शहादत से लोगों में खासा गुस्सा है। अब केंद्रीय मंत्री ने भी चीन को सबक सिखाने के लिये सरकार से एक खास अपील की है। पढिये, पूरी खबर..
नई दिल्ली: लद्दाख सीमा पर हुई हिसंक झड़प में देश के 20 जवानों की शहादत को लेकर देश की जनता में खासा रोष है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी इस मामले को लेकर देश के सभी पार्टियों की सर्वदलीय बैठक बुलाई है। आम जनता द्वारा भी चीन को सबक सिखाने के लिये देश में चीन के उत्पादों का बहिष्कार करने की बात की जा रही है। अब सरकार में शामिल केंद्रीय मंत्री ने भी चीन को सबक सिखाने के लिये देश की जनता से एक खास अपील की है।
Restaurants selling Chinese food should be banned. I appeal to people to boycott Chinese food: Union Minister Ramdas Athawale pic.twitter.com/PoY0Udfule
यह भी पढ़ें | VIDEO- Protest Against China: राजस्थान में जलाई गयी चीनी उत्पादों की् होली, लगाये-भारतीय सेना अमर रहे के नारे
— ANI (@ANI) June 18, 2020
सरकार में शामिल केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले देश की जनता से एक खास अपील की है। अठावले ने लोगों से चाइजनीज फूड आइटम्स के बहिष्कार की अपील की है। साथ ही उन्होंने कहा है कि देश में चाइनीज फूड बेचने वाले रेस्टोरेंट्स को प्रतिबंधित कर देना चाहिये।
रिपब्लिक पार्टी ऑफ इंडिया (RPI) के अध्यक्ष रामदास अठावले ने कहा कि भारत में चीन की सभी वस्तुओं का बहिष्कार करना चाहिए। उन्होंने देश के भीतर मौजूद चाइनीज रेस्टोरेंट्स बंद करने की मांग की है। साथ ही अठावले ने कहा कि चाइनीज कुजीन भी बननी बंद होनी चाहिए।
यह भी पढ़ें |
भारत ने की एक और बड़ी डिजिटल स्ट्राइक, PUBG समेत 118 मोबाइल ऐप बैन, देखिये प्रतिबंधित ऐप लिस्ट
लद्दाख में हुई घटना के विरोध में देश में कई क्षेत्रों में लोगों द्वारा प्रदर्शन किये गये। जनता द्वारा भी चाइनीज उत्पादों के बहिष्कार की अपील की जा रही है, ताकि चीन को आर्थिक चोट पहुंचाई जा सके।